Advertisement

FilmWrap: बाढ़ पीड़ितों को सुशांत ने दिए 1 करोड़, अनुष्का पर मीम्स

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फैन की सलाह पर केरल के बाढ़ पीडि़तों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि‍ दी है. दूसरी ओर अनुष्का की फिल्म सुई धारा के पोस्टर के फनी मीम बनाए जा रहे हैं, जो वायरल हो रहे हैं. दिनभर की बॉलीवुड की ऐसी ही बड़ी खबरों को पढ़‍ि‍ए एक साथ.

सुशांत, अनुष्का का मीम सुशांत, अनुष्का का मीम
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

दिनभर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें एक साथ. 

फैन की र‍िक्वेस्ट पर सुशांत ने केरल बाढ़ पीड़ि‍तों की मदद को द‍िए 1 करोड़ रुपये

बाढ़ग्रस्त केरल की मदद के लिए देशभर के लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई स‍ितारों ने जहां सोशल मीड‍िया पर मदद की अपील की, वहीं केरल आपदा राहतकोष में बड़े पैमाने पर दान भी कर रहे हैं. इन सब के बीच बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने एक ऐसा काम किया है, ज‍िसकी सराहना हो रही है. दरअसल, सुशांत ने एक इंस्‍टाग्राम यूजर के कहने पर 1 करोड़ रुपये बाढ़ राहतकोष में दे द‍िए हैं.

Advertisement

मजेदार हैं सुई धागा की अनुष्का पर बने ये 12 मीम्स, नहीं थमेगी हंसी

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. जबसे मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ है अनुष्का के 2 सीन्स पर ढेरों मीम्स बन गए हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का का मजाक उड़ाया जा रहा है. यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर ऐसे मीम्स बना रहे हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर करते हैं.

विवादों में जेपी दत्ता की पलटन, सिनेमैटोग्राफर ने ही भेजा कानूनी नोटिस

फिल्ममेकर जेपी दत्ता की आगामी फिल्म 'पलटन' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर निगम बोमजान ने दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने लीगल नोटिस भेजा है. जेपी दत्ता काफी लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद भी है.

Advertisement

'स्त्री' के लिए 'हवेली पे' बुला रही हैं कृति, यूं जोक बन गया फिल्मी गाना

हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री" ट्रेलर के बाद से ही चर्चित है. अब फिल्म का नया गाना 'आओ कभी हवेली पे' रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. वैसे ट्रेलर में हॉरर कॉमेडी की झलक दिखाने के बाद निर्माताओं ने गाने के शा‍नदार वीडियो और फनी लिरिक्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है.

बकरीद पर बॉलीवुड सितारों की बधाई, बिग बी ने शेयर की ये तस्वीर

बकरीद के मौके पर देशभर में लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी बकरीद पर अपने-अपने अंदाज में प्रशंसकों को बधाई दी है.

इस साल बकरीद का त्योहार 22 अगस्त 2018 को मनाया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स भी बकरीद मना रहे हैं और फैन्स के साथ इस खास दिन पर उनके लुक्स और बधाई संदेश शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement