Advertisement

केरल: खुफिया प्रमुख को नहीं पता था मंत्री का नाम, पूछ बैठे 'अटपटा सवाल'

केरल में उस वक्त एक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब राज्य के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वहां के मंत्री महोदय को ही नहीं पहचान पाए. दरअसल, राज्य के खुफिया प्रमुख मोहम्मद यासीन ने बुधवार को राज्य के एक मंत्री को उनका मंत्रिमंडलीय सहयोगी समझ लिया.

केरल के राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन केरल के राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन
IANS
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

केरल में उस वक्त एक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब राज्य के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वहां के मंत्री महोदय को ही नहीं पहचान पाए. दरअसल, राज्य के खुफिया प्रमुख मोहम्मद यासीन ने बुधवार को राज्य के एक मंत्री को उनका मंत्रिमंडलीय सहयोगी समझ लिया.

आपको बता दें कि, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यासीन राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन के आवास पर सुबह करीब 7.30 बजे मिलने गए थे. जब मंत्री उनसे मिलने आए तो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या वे कृषि मंत्री सुनील कुमार हैं.

Advertisement

आईपीएस के इस अटपटे सवाल से मंत्री चौंक पड़े. इसके बाद उन्होंने अपने एक स्टाफ के सदस्य को यासीन को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी सुनील कुमार के आवास के बारे में बताने को कहा.

गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए राजस्व मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की गलती एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी से नहीं होनी चाहिए.

इस पूरे मामले पर राज्य पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement