Advertisement

केरल हाउस गोमांस विवाद: हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की झूठी शिकायत देने का आरोप है.

दिल्ली पुलिस की फाइल फोटो दिल्ली पुलिस की फाइल फोटो
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

दिल्ली पुलिस ने हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की झूठी शिकायत देने का आरोप है.

गुप्ता को सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडि‍कल जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा रही है. पुलिसने पहले उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उसके बाद गिरफ्तार किया.

गौरतलब है कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस मंगलवार को केरल भवन में घुस गई थी, जिसके कारण भारी विवाद खड़ा हो गया था. मामले में एक दिन बाद ही गुप्ता को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

केरल भवन में पुलिस के प्रवेश करने पर केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने भी भारी नाराजगी जताई है. उन्होंने ‘छापेमारी’ की निंदा की और इसे बेहद आपत्तिजनक बताया. दिल्ली पुलिस और केंद्र पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने भी हमले किए.

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि पुलिस फोन करने वाले गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 (झूठी सूचना) के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement