Advertisement

केरल पुलिस को मिली श्रीकृष्ण मंदिर उड़ाने की धमकी

केरल के गुरुवयूर की पुलिस के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया है. फोन में केरल के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी है.

श्री कृष्ण मंदिर श्री कृष्ण मंदिर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

केरल के गुरुवयूर की पुलिस के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया है. फोन में केरल के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी है.

गुरुवयूर के एसीपी जयचंद्रन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'यह फोन मंगलवार सुबह आया था. यह धमकी भरा फोन मिडिल ईस्ट के किसी देश से किया गया था, जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बम और श्वान दस्ते को मुस्तैद कर दिए गए हैं.

Advertisement

टॉप पुलिस अधिकारियों ने त्रिशूर के आसपास अधिकारियों को हर पल चौकस रहने के निर्देश दिए हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement