
सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर पंजाब सरकार के खिलाफ हरियाणा की खाप पंचायतें सड़क पर उतर सकती है. हरियाणा की सर्व खाप पंचायत के समन्वयक टेकराम कंदेला ने चेतावनी दी है कि सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के निर्देशों के बावजूद पंजाब सरकार ने नहर पर रोक लगाई तो हम दिल्ली जाने का पंजाब का रास्ता रोक देंगे.
सर्वखाप पंचायत ने बैठक कर लिया फैसला
जींद जिले के कंदेला गांव में हुई खाप पंचायतों की बैठक के बाद टेकराम ने कहा कि हम कोई गैर कानूनी कदम नहीं उठाना चाहते, लेकिन पंजाब सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो हमें सड़क पर उतरना होगा. उन्होंने पंजाब सरकार की कोशिशों को हरियाणा की जनता के खिलाफ करार दिया है.
रोक देंगे दिल्ली से पंजाब का संपर्क
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सबसे बड़ी अदालत की लगातार अनदेखी कर रही है. ऐसे हालात में हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पंजाब का संपर्क काट देंगे. उन्हें हरियाणा होकर दिल्ली पहुंचने नहीं दिया जाएगा. हम उनके रास्तों को रोक देंगे.
नहर को लेकर पंजाब-हरियाणा में तनातनी
सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार में तनातनी बढ़ गई है. पंजाब में बीजेपी अकाली दल के साथ सरकार में शामिल है तो हरियाणा में उसकी ही सरकार है. पंजाब सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर नहर के निर्माण के खिलाफ आवाज बुलंद की है. वहीं हरियाणा सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के खिलाफ बताकर निंदा की है.