Advertisement

खतरों के खिलाड़ीः शिविन को बचाने के लिए तेजस्वी ने खुद को किया नॉमिनेट

शिविन नारंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटो डालते हुए इस बात की जानकारी भी दी है.

तेजस्वी प्रकाश और रोहित शेट्टी तेजस्वी प्रकाश और रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

खतरों के खिलाड़ी 10 काफी चर्चा में हैं. फिलहाल शो के नए एपिसोड्स टेलीकास्ट नहीं किए जा रहे हैं. इस बीच खबरें हैं कि शो में किसी टास्क में शिविन नारंग को बचाने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने खुद चुनौती लेती नजर आईं. हुआ यूं कि शो के कंटेस्टेंट शिविन नारंग ने दो टास्क नहीं किए. ये बात शो के होस्ट और फिल्म डारेक्टर रोहित शेट्टी को पसंद नहीं आई.

Advertisement

खुद आगे आईं तेजस्वी

इसके बाद जब शिविन एक दूसरे स्टंट के लिए जा रहे थें तो वे पूरी तरह से श्योर थे कि उन्हें तो अब शो छोड़कर घर जाना ही होगा. इसी मुश्किल घड़ी में तेजस्वी प्रकाश आगे आईं. वे जानती थीं कि शिविन स्टंट छोड़ेंगे इसलिए उन्होंने पहले ही खुद को नॉमिनेट कर दिया. इसमें एलिमिनेशन का भी खतरा था. तेजस्वी के इस बर्ताव से लोग काफी प्रभावित हुए.

शहंशाह के रीमेक में रणवीर सिंह निभाएंगे लीड रोल! मॉडर्न होगा कहानी का प्लॉट

कटरीना के कुकिंग ट्रैक पर सोनम कपूर, इंस्टा पर शेयर की ये तस्वीर

शिविन ने माना एहसान

वहीं, शिविन नारंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटो डालते हुए इस बात की जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा है कि इस लड़की ने मुझे मेरी जिंदगी के सबसे बड़े डर से बचाया. जब मुझे लगा कि मैं खतरों के खिलाड़ी से अब घर चला जाउंगा तो उसने खुद को नॉमिनेट कर दिया स्टंट करने के लिए (अपने एलिमिनेशन को रिस्क में डालते हुए) क्योंकि उसे पता था मैं तो श्योर ही ये स्टंट नहीं करने वाला. ऐसा करने के लिए साहस और दिलदार होना पड़ता है. तेजस्वी थैंक्यू.

Advertisement

बता दें कि दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी उड़ी हैं जिसे तेजस्वी प्रकाश सिरे से खारिज कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि खतरों के खिलाड़ी 10 का टेलिकास्ट फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. कलर्स चैनल ने एपिसोड्स को होल्ड पर रखने का फैसला किया है. बैकअप एपिसोड्स होने के बाद भी चैनल नहीं चाहता कि उन्हें ऑनएयर किया जाए. वजह ये है कि अभी खतरों के खिलाड़ी 10 का फिनाले एपिसोड शूट नहीं हुआ है. ऐसे में चैनल नहीं चाहता कि बीच में लोगों की कनेक्टिविटी टूटे. बता दें कि शो के एपिसोड पहले ही बुलगारिया में शूट हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement