Advertisement

जल्दी चलने वाले बच्चों की हड्डियां होती हैं मजबूत

अगर आपके बच्चे ने जल्दी चलना शुरू कर दिया है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि हाल में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि जल्दी चलने वाले बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं...

बढ़ती उम्र का प्रभाव हड्डियाें पर पड़ता है बढ़ती उम्र का प्रभाव हड्डियाें पर पड़ता है
वन्‍दना यादव/IANS
  • लंदन,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

जो बच्चे, खासकर लड़के जल्दी यानी 18 महीने की उम्र में ही चलना, दौड़ना और उछलना शुरू कर देते हैं, उनके जवान होने पर हड्डियों के ज्यादा मजबूत होने की संभावना होती है. एक शोध से यह जानकारी मिली है.

शोध में कहा गया है कि इन गतिविधियों से शिशुओं की हड्डियों पर असर पड़ता है, जिससे वे उन बच्चों की तुलना में जो देरी से चलना शुरू करते हैं, ज्यादा चौड़े और मजबूत होते हैं. इस शोध के निष्कर्ष से यह पता लगाया जा सकता है कि किन लोगों को आगे चलकर ऑस्टिपोरोसिस या हड्डियों में फ्रैक्चर हो सकता है.

Advertisement

ब्रिटेन के मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के प्रमुख शोधार्थी एलेक्स आयरलैंड ने बताया कि इस निष्कर्ष से हमें उस कड़ी के बारे में पता चला है जिसकी जानकारी पहले नहीं थी कि बचपन में हमारे विकास का किस प्रकार बाद में भी असर पड़ता है.

वे आगे कहते हैं कि ज्यादा सक्रिय होने से आपकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिससे चलने, दौड़ने, कूदने आदि के दौरान हमारी हड्डियों पर ज्यादा दबाव पड़ता है और जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हड्डियों की मजबूती भी बढ़ती है. यह शोध 'जर्नल ऑफ बोन एंड मिनरल रिसर्च' में प्रकाशित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement