Advertisement

'ललितगेट' में BJP सांसद कीर्ति आजाद ने दागे सवाल- IPL घोटालों के दौरान क्या कर रहे थे अरुण जेटली

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अपनी ही पार्टी के वित्त मंत्री पर जुबानी हमला बोल दिया है. कीर्ति आजाद ने आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में अरुण जेटली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आईपीएल घोटाला हो रहा था, तो इसकी गवर्निंग काउंसिल में शामिल अरुण जेटली क्या कर रहे थे?

कीर्ति आजाद (फाइल फोटो) कीर्ति आजाद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अपनी ही पार्टी के वित्त मंत्री पर जुबानी हमला बोल दिया है. कीर्ति आजाद ने आज तक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में अरुण जेटली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आईपीएल घोटाला हो रहा था, तो इसकी गवर्निंग काउंसिल में शामिल अरुण जेटली क्या कर रहे थे?

इससे पहले, सुषमा-ललित मोदी विवाद को भी कीर्ति ने इसे किसी 'आस्तीन के सांप की करतूत' बताया था. इसके बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा होने लगी की सुषमा का पत्ता साफ करने की कोशिश बीजेपी के भीतर से ही हो रही है. अपने इस बयान पर आजाद ने कहा, 'सुषमा वाली बात अब पुरानी हो गई है. आस्तीन के सांप वाले बयान पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता.'

Advertisement

कीर्ति आजाद ने आईपीएल में हो रहे घोटालों पर कहा, 'मैं आईपीएल के खिलाफ नहीं हूं. घोटालों के लिए वो सारे लोग जिम्मेदार हैं, जो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में हैं. ललित मोदी अगर कुछ कर रहे थे तो और बाकी लोग कहां थे? बीसीसीआई के अधिकारी कहां थे?' उन्होंने क्रिकेट में सक्रिय राजनेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'मुझे किसी नेता से मतलब नहीं है, चाहे वह बीजेपी का हो या दूसरी पार्टी का. जो भी दोषी है उसे सजा मिलनी ही चाहिए.'

अरुण जेटली पर कीर्ति आजाद ने कहा, 'मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता. जेटली से मेरी कोई निजी लड़ाई नहीं है. न ही मैंने उन पर कोई हमला बोला है. अगर सच बोलना गुनाह है, तो मैं यह गुनाह करता रहूंगा. अरुण जेटली को भी जब आईपीएल में घोटाला हो रहा था उसे रोकना चाहिए था.' आजाद ने इसके साथ यह भी कहा कि अगर विपक्ष संसद में गवर्निंग काउंसिल या बीसीसीआई को घेरना चाहे, तो वे उनके साथ खड़े रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement