Advertisement

कॉफी विद करण विवाद: पंड्या और राहुल ने लोकपाल के पास दर्ज कराया बयान, जल्द होगा फैसला

लोकपाल डीके जैन ने कहा कि कॉफी विद करण मामले में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और वह जल्द ही इस पर कोई फैसला लेंगे.

Hardik Pandya and KL Rahul (Photo- Twitter) Hardik Pandya and KL Rahul (Photo- Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

टीवी शो 'कॉफी विद करण' में हार्दिक पंड्या के बाद अब उनके साथ खिलाड़ी केएल राहुल बुधवार को लोकपाल डीके जैन के सामने पेश हुए हैं और इस मामले में अपना बयान दर्ज करवा दिया है. लोकपाल डीके जैन ने कहा कि हार्दिक पंड्या और केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और वह जल्द ही इस पर कोई फैसला लेंगे.

Advertisement

आज ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल सीजन 12 के 24वें मैच के दौरान एक-दूसरे से भिड़ेंगे. बीसीसीआई के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि चयनकर्ताओं के विश्व कप के लिए भारतीय टीम चुनने से पहले लोकपाल के फैसले की उम्मीद है. यह देखते हुए कि दोनों ने बिना शर्त माफी मांग ली है.

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में टीवी शो 'कॉफी विद करण' में हार्दिक पंड्या अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल के साथ आए थे. शो के दौरान होस्ट करण जोहर ने दोनों खिलाड़ियों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए थे. पंड्या ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब दिया.

..जब फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर लेट गए धोनी-साक्षी, माही ने खुद ली चुटकी

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया. पंड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया है.

पंड्या ने अपने पुराने समय को याद करते हुए यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता को पार्टी में लेकर गए जहां हार्दिक ने बेटे से पूछा कि किस महिला को देख रहा है? उन्होंने एक के बाद एक सभी महिलाओं की तरफ उंगली दिखाकर बताया कि मैं सभी को देख रहा हूं. पंड्या की महिला विरोधी बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया था और उनके इस रवैये को बेहद ही शर्मनाक बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement