Advertisement

केएल राहुल ने की राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के युवा ओपनर लोकेश राहुल ने भारतीय दीवार राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतकीय पारी खेलने के साथ ही राहुल ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के अनूठे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

लोकेश राहुल लोकेश राहुल
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

टीम इंडिया के युवा ओपनर लोकेश राहुल ने भारतीय दीवार राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतकीय पारी खेलने के साथ ही राहुल ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के अनूठे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

राहुल ने की द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी
करियर का चौथा मैच खेल रहे राहुल अपनी 108 रनों की पारी के साथ ही विदेश में खेली गई करियर की शुरुआती पांच पारियों में दो शतक लगाने वाले द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए. राहुल द्रविड़ के हमनाम इस युवा बैट्समैन की तुलना अक्सर द्रविड़ से होती रहती है, और अब राहुल ने द्रविड़ के नक्शेकदम पर कदम बढ़ाते हुए राहुल ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Advertisement

सिडनी में बने थे शतकवीर
राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 190 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली. इससे पहले राहुल ने इसी वर्ष की शुरुआत में आस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में करियर के दूसरे मैच की पहली पारी में 110 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement