Advertisement

जन्मदिन विशेषः प्रभाकर श्रोत्रिय, एक कविता ने बदल दिया जिनका जीवन

रोत्रिय ने गरीबी की इस सीमा और उस दौर में भलेलोगों द्वारा मिले सहयोग को हमेशा याद रखा. उनके खुद के जीवन में अपने समकालीनों और छोटों के लिए स्नेह, सहयोग और प्रोत्साहन की भावना वहीं से आई.

प्रभाकर श्रोत्रिय (फोटो- वीकिपीडिया) प्रभाकर श्रोत्रिय (फोटो- वीकिपीडिया)
जय प्रकाश पाण्डेय
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

प्रभाकर श्रोत्रिय अज्ञेय की तरह खूबसूरत व्यक्तित्व के स्वामी थे. उन्हीं की तरह स्मार्ट और शब्दों के पारखी भी. हिंदी साहित्य में एक नाटककार, संपादक, कथाकार, समीक्षक और कवि के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी. उनका जन्म 19 दिसंबर, 1938 को मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जावरा तहसील में हुआ था. अभी वह किशोर वय में पहुंचे भी नहीं थे कि इलाके में संस्कृत के प्रतिष्ठित विद्वान के रूप में स्थापित उनके पिता चल बसे. नतीजा उनके सहित उनके तीनों भाई सहूलियत की जिंदगी से सीधे गरीबी और संघर्ष की दुनिया में पहुंच गए. श्रोत्रिय ने गरीबी की इस सीमा और उस दौर में भलेलोगों द्वारा मिले सहयोग को हमेशा याद रखा. उनके खुद के जीवन में अपने समकालीनों और छोटों के लिए स्नेह, सहयोग और प्रोत्साहन की भावना वहीं से आई.

Advertisement

अपनी यह जीवन यात्रा साहित्य की दुनिया में शिखर पर पहुंच जाने के बाद भी उन्हें हमेशा याद रही. उनका साहित्य में आना एक घटना के तहत हुआ. वह बहुत बार कई जगहों पर अपनों के बीच इसे बताते भी थे. “गरीब और अनाथ होना बचपन और किशोर काल में किसी बड़ी विपदा से कम नहीं. पिता के निधन के समय 12 साल का ही था. वह संस्कृत के गंभीर, प्रतिष्ठित विद्वान तो थे ही, स्वाभिमानी व असंग्रही भी. लिहाजा जब असमय गए, तो हम एक साथ अनाथ और गरीब बन गए. दो बड़े भाई थे, वे भी तब पढ़ ही रहे थे. मां और मैं साथ थे. गरीबी की चरम सीमा क्या होती है, यह मैंने देखा भी, जाना भी और जीया भी. कविताएं उसी दौर में लिखनी शुरू हुईं, और वह संवेदना का संबल तो बनीं ही, कालांतर में जीने का साधन भी बन गईं.

Advertisement

जन्मदिन विशेषः इतनी भाव प्रवीणता कहां से लाए अश्क जी!

“जावरा के रहने वाले डॉ. कैलासनाथ काटजू तब भारत के गृहमंत्री थे. एक बार जब वह इलाके में वह आए तो मैंने अपनी कविताएं उन्हें सुनाईं. वह इतने खुश हुए कि अपने पास से दस रुपए महीने की छात्रवृत्ति दे दी. यह दिल्ली से आती रही. इससे एक मदद भी मिली और राह भी कि मेहनत और प्रतिभा हमेशा देती है. किन्तु अभावों के दिन केवल छात्रवृत्ति से नहीं कटते, उसके लिए अपने कंधे मजबूत करने होते हैं. लिहाजा दसवीं कक्षा में पढ़ते हुए ही उन्होंने एक प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर ली और फिर नौकरी व पढ़ाई साथ साथ चले. कई-कई काम एक साथ चले, जो जीवनभर चलते रहे.”

वाकई संघर्ष, नौकरी, अध्ययन, अध्यापन और सृजन प्रभाकर श्रोत्रिय के साथ हमेशा बना रहा. उनका कविता लेखन से शुरू कर गद्य में आना भी इसी का नतीजा था. पढ़ना, पढ़ाना और लिखना....वह क ख ग घ... से लेकर डिग्री कक्षाओं तक जिसे भी, जहां भी पढ़ाने का काम मिलता करते रहे, पढ़ाते रहे. इसी के चलते बाद में भोपाल के हमीदिया महाविद्यालय में हिंदी के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त हुए. इस बीच पीएच.डी और डी.लिट की उपाधियां भी हासिल कीं. सृजनक्रम भी साथसाथ चला. गद्य लेखन और आलोचना का आलम यह था कि उस जमाने की लगभग सभी प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं में उनके लेख लगातार छप रहे थे. साहित्य की दुनिया और संपादकों की नजर में वह आ चुके थे. पर तब खुद उन्हें भी नहीं पता था कि साहित्य की दुनिया उन्हें खुद एक प्रखर संपादक के रूप में बुला रही है.

Advertisement

अंग्रेजी के लेखक, पत्रकार अमिताभ घोष को मिलेगा 54वां ज्ञानपीठ अवॉर्ड

दरअसल हुआ यों कि उसी दौरान मध्य प्रदेश सरकार को मध्य प्रदेश साहित्य परिषद में खाली हुए सचिव के पद के लिए किसी उपयुक्त व्यक्ति की तलाश हुई. ऐसा व्यक्ति, जो सचिव पद के साथ-साथ 'साक्षात्कार' पत्रिका का संपादन भी संभाल सके. शासन से इसके लिए बुलावा आने पर उन्होंने संकोच के साथ प्रतिनियुक्ति पर मध्य प्रदेश साहित्य परिषद के सचिव पद की बागडोर संभाल ली. पहली बार वह अध्यापन के वातावरण से निकल कर प्रशासनिक क्षेत्र और संपादन से जुड़े.  साहित्यिक पत्रिका ‘साक्षात्कार’ इनसे पहले प्रसिद्ध कथाकार गुलशेर खां शानी के संपादन मे निकलती थी. शानी के बाद साक्षात्कार का संपादक बनना कोई हंसी खेल न था.

श्रोतिय का पूरा वजूद दांव पर लग गया. लेखकों, रचनाकारों से इनका संपर्क न के बराबर था. काफी वक्त लगा. इनके संपादकत्व में पहला अंक काफी विलंब से निकला, पर जब निकला तो उसने उनकी एक अलग ही छाप छोड़ी. पहले अंक से ही वह एक सफल साहित्य संपादक के रूप में स्थापित हो चुके थे. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने इसे मध्य प्रदेश कला परिषद के दबाव से मुक्त कराया. साक्षात्कार के संपादन से विरत होने के बाद वह एक बार फिर अध्यापन से जुड़े और कुछ अंतराल पर मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा परिषद की पत्रिका अक्षरा भी निकाली. पर ज्यादा दिन नहीं.

Advertisement

साल 1995 में उन्होंने कोलकाता में आकर भारतीय भाषा परिषद की पत्रिका ‘वागर्थ’ का पहला अंक निकाला. वागर्थ का पहला अंक ही उनकी संपादकीय प्रतिभा और छाप को स्थापित करने के लिए काफी था. पत्रिका भारतीय भाषा परिषद के संस्थापकों सीताराम सेकसरिया और भागीरथ कनोडिया की सोच के सर्वथा अनुकूल थी. बंगभाषी महानगर कोलकाता में अरसे बाद एक बार फिर हिंदी साहित्य की पताका फहराने लगी थी. देश- विदेश के रचनाकार, लेखक, कथाकार, समीक्षक, कवि वागर्थ से जुड़ने लगे थे. परिषद और वागर्थ की ख्याति उनके कार्यकाल में ही दूर-दूर तक पहुंच गई.

इसकी वजह थी. नए लेखकों को लेकर उनका उत्साह भाव देखते ही बनता था. वह एक अंतहीन जिज्ञासु थे, जिसमें अहंकार था ही नहीं. जहां विमर्श और संवाद के लिए हर वक्त गुंजाइश थी. इसीलिए अक्षरा और साक्षात्कार के संपादक के रूप में जहां उन्होंने साहित्यिक पत्रकारिता को नई ऊंचाइयां दीं, वहीं वागर्थ की मार्फत साहित्य का परचम फिर से फहरा दिया, वह भी तब जब सारिका, दिनमान, धर्मयुग, रविवार और साप्ताहिक हिंदुस्तान जैसी व्यावसायिक पत्रिकाएं बंद हो चुकी थीं, या हाशिए पर पहुंच चुकी थीं.

उनके संपादकत्व के दौरान वागर्थ ने न तो अपने को पूर्ण व्यावसायिक बनाया, न ही लघु पत्रिकाओं की तरह माली अभाव को छूने दिया. यह पत्रिका दोनों के बीच एक पुल पर खड़ी हो सिर्फ साहित्य का यशोगान, उसका उत्सव मना रही थी, एक वक्त जिसमें छपना हर साहित्यकार के लिए मान की बात हो गई थी. वागर्थ ने अनेक संग्रहणीय विशेषांक निकाले. यह प्रयोग वह जहां भी रहे, जारी रहा, नया ज्ञानोदय में भी और समकालीन भारतीय साहित्य में भी. वागर्थ में उन्होंने प्रतिष्ठित लेखकों से लेकर युवा और नए रचनाकारों को भी खूब छापा. किसी विचारधारा अथवा खेमे से न बंधकर वागर्थ को सबकी साहित्यिक पत्रिका बनाया.

Advertisement

प्रभाकर श्रोतिय मार्च 2002 तक वागर्थ के संपादक और भारतीय भाषा परिषद के निदेशक रहे. यह उनके श्रम, साहस, संपादन, प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि ही थी कि वागर्थ साहित्यिक लगाव और समस्त विधाओं की सम्मानित पत्रिका बन गई. चाहे अक्षरा हो, साक्षात्कार, वागर्थ, नया ज्ञानोदय या समकालीन भारतीय साहित्य, इन सभी पत्रिकाओं के संपादक के रूप में उन्होंने खुद के साथ-साथ सहयोगियों, लेखकों, पाठकों तक के स्वाभिमान और यश की रक्षा की.

वह एक भयंकर पढ़ाकू, सुसंस्कृत शब्दों में अध्ययनशील तो थे ही सुलभ जिंदादिल इनसान भी. मिलना-जुलना, संगत और बैठकी उन्होंने कभी न छोड़ा. वह कहीं भी रहे उनके जेहन से मध्य प्रदेश और भोपाल शहर हमेशा बना रहा. इसकी वजह यहां की साहित्यिक गोष्ठियां थी. भोपाल वह जगह थी, जहां वह दुष्यंत कुमार, शरद जोशी, शानी, अनिल कुमार, रमेशचंद्र शाह, अशोक वाजपेयी, डॉ. प्रभुदयालु अग्निहोत्री, अम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, ज्योत्स्ना मिलन, रमेश दवे, कैलाशचंद्र पंत, रामेश्वर संगीत, सोमदत्त, भगवत रावत आदि की संगत में रहे थे. त्रिलोचन, विजय बहादुर सिंह, बालकवि बैरागी, राजेश जोशी, सुदीप बैनर्जी, चंद्रकांत देवताले, धनंजय वर्मा, लक्ष्मीकांत वैष्णव, वेणु गोपाल, रामेश्वर संगीत, यशवंत अरगरे, कैलाशचंद्र पंत, ध्यान सिंह तोमर राजा फजल ताबिश जुड़ी न जानें कितनी यादें थीं.

भोपाल में इन सबकी अनौपचारिक अड़ी जमती. बिना चंदा, बिना पदाधिकारी के एक सूचना पर सभी लोग जुटते. चाय भी खुद के खर्चे से रंगमहल टाकीज़ की कैंटीन से पीते. कई बार इस बैठकी में डॉ. नगेन्द्र, श्रीकांत वर्मा, हरिशंकर परसाई, अली सरदार जाफरी आदि को भी विशेष आमंत्रित के रूप में बुलाया जाता. शायद सबको समान रूप से देखने की दृष्टि और समझ उनमें यहीं से, उनके इन्हीं अनुभवों से आई थी. प्रभाकर श्रोत्रिय से मिलना साहित्य के एक ऐसे सहज, सुलभ संपादक से मिलना था, जो अपने विशाल अनुभव के बावजूद अहंकार से परे एक साथ ही एक शिक्षक भी था और छात्र भी. अपने जीवन के आखिरी समय तक उनकी यह सहजता और जिंदादिली कायम रही. 

Advertisement

रचनाओं और लेखकों में उन्हें संस्कृत, उर्दू और हिंदी ही नहीं विदेशी लेखक और इनकी रचनाएं भी बहुत पसंद थीं. रामचरित मानस, अभिज्ञान शाकुंतलम्, मेघदूत, महाभारत और वाल्मीकि रामायण सहित हर्षचरित, उत्तर रामचरित, मृच्छकटिकम्, गीत गोविंद, कादम्बरी, मुद्राराक्षस, किरातार्जुनीयम्, कामायनी और गोदान उन्हें विशेष प्रिय थे. आधुनिक लेखकों में आचार्य रामचंद्र शुक्ल, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय, मुक्तिबोध, जैनेन्द्र कुमार, महादेवी वर्मा, निर्मल वर्मा, कृष्णा सोबती, नरेश मेहता, शमशेर बहादुर सिंह, धर्मवीर भारती, उर्दू में खुसरो, गालिब, फिराक, इकबाल, जौंक समेत कई शायर उनके पसंदीदा थे. अन्ना केरेनिना, माँ, गणदेवता, टालस्टाय, दोस्तोव्स्की, सोल्जेनित्सीन, गांधी की आत्मकथा, सत्य के साथ मेरे प्रयोग उन्हें बहुत पसंद थी. और भी बहुत कुछ, ढेरों किताबें और लेखक, सबका जिक्र यहां मुमकिन नहीं. 

अंत में उनके औपचारिक परिचय के रूप में हम लिख सकते हैँ- प्रभाकर श्रोत्रिय जन्मः 19 दिसंबर, 1938, स्थान - जावरा, मध्य प्रदेश, मृत्युः 17 सितंबर, 2016. शिक्षाः पीएच.डी., डी.लिट. प्रख्यात आलोचक, नाटककार, निबंधकार. प्रखर संतुलित दृष्टि. सर्जनात्मक भाषा और विवेचना की मौलिक भंगिमा. नई कविता का सौन्दर्यशास्त्र, नई और समकालीन कविता का प्रामाणिक मूल्यांकन, साहित्येतिहास का पुनर्मूल्यन, छायावाद, द्विवेदी-युग, प्रगतिवाद इत्यादि का नव विवेचन. दो दर्जन मौलिक और एक दर्जन सम्पादित ग्रंथ. 

प्रकाशित कृतियां- आलोचना- 'सुमनः मनुष्य और स्रष्टा', 'प्रसाद का साहित्यः प्रेमतात्विक दृष्टि', 'कविता की तीसरी आंख', 'संवाद', 'कालयात्री है कविता', 'रचना एक यातना है', 'अतीत के हंसः मैथिलीशरण गुप्त', 'जयशंकर प्रसाद की प्रासंगिकता'. 'मेघदूतः एक अंतयात्रा, 'शमशेर बहादुर सिंह', 'मैं चलूं कीर्ति-सी आगे-आगे'.; निबंध- 'हिंदीः दशा और दिशा', 'सौंदर्य का तात्पर्य', 'समय का विवेक', 'समय समाज साहित्य; नाटक- 'इला', 'सांच कहूं तो. . .', 'फिर से जहांपनाह'; प्रमुख संपादित पुस्तकें- 'हिंदी कविता की प्रगतिशील भूमिका', 'सूरदासः भक्ति कविता का एक उत्सव, प्रेमचंद- आज', 'रामविलास शर्मा- व्यक्ति और कवि', 'धर्मवीर भारतीः व्यक्ति और कवि', 'समय मैं कविता', 'भारतीय श्रेष्ठ एकाकी-दो खंड, कबीर दासः विविध आयाम, इक्कीसवीं शती का भविष्य; नाटक 'इला' के मराठी एवं बांग्ला अनुवाद तथा 'कविता की तीसरी आँख' का अंग्रेज़ी अनुवाद प्रकाशित. 

Advertisement
पुरस्कार और सम्मानः अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार, आचार्य नंददुलारे वाजपेयी पुरस्कार, अखिल भारतीय केडिया पुरस्कार, समय शिखर सम्मान, श्रेष्ठ कला आचार्य, अखिल भारतीय रामवृक्ष बेनीपुरी पुरस्कार, अखिल भारतीय श्री शारदा सम्मान एवं रामेश्वर गुरु साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार. 

साहित्य आजतक की ओर से नमन प्रभाकर श्रोत्रिय.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement