Advertisement

अंग्रेजी के लेखक, पत्रकार अमिताभ घोष को मिलेगा 54वां ज्ञानपीठ अवॉर्ड

अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक अमिताभ घोष इस साल ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

अमिताभ घोष (फोटो: इंडिया टुडे) अमिताभ घोष (फोटो: इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक अमिताभ घोष को इस वर्ष का ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. ज्ञानपीठ पुरस्कार की चयन समिति की आज यहां बैठक हुई. इस दौरान घोष को 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने का फैसला लिया गया.

11 जुलाई, 1956 को कोलकाता में जन्मे ने घोष दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेन कॉलेज तथा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा ग्रहण किया है. वह अपने पहले उपन्यास से ही चर्चा में आ गए थे. उनकी इस किताब का नाम 'द सर्किल आफ रीजन’ था. बाद में बाद में उनकी ख्याति देश के एक बड़े अंग्रेजी लेखक के रूप में बन गई.

Advertisement

पद्मश्री से सम्मानित घोष को ‘शैडो लाइन्स’ उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी का पुरस्कार भी मिल चुका है. वह इंडियन एक्सप्रेस में पत्रकार भी रहे हैं. साहित्यकार, अमिताभ घोष को अवॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement