Advertisement

ये हैं दुनिया के सबसे छोटे 10 देश, 1 हजार से कम है जनसंख्या

जानें दुनिया के सबसे छोटे देशों के बारे में...

वैटिकन सिटी, दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी, दुनिया का सबसे छोटा देश
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

दुनिया में ऐसे कुछ ऐसे भी देश भी हैं, जो भारत के किसी छोटे शहर से भी छोटे हैं. आइए जानते हैं उन 10 देशों के बारे में जो दुनिया के सबसे छोटे देश माने जाते हैं.

वैटिकन सिटी

यूरोप महाद्वीप में स्थित यह देश दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. सिर्फ 44 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बसे इस देश की जनसंख्या मात्र 840 है. इसके बावजूद इस देश को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है. इसके अपने सिक्के, अपना डाक विभाग और अपना रेडियो आदि हैं. ईसाई समुदाय के प्रसिद्ध रोमन कैथोलिक चर्च होने और धर्म गुरु पोप की वजह से यह देश पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है. यहां के गिरजाघर, मकबरे, संग्रहालय इत्यादि आकर्षण का केंद्र हैं.

Advertisement

जानिए- स्टीफन हॉकिंग ने दुनिया को क्या-क्या बताया?

मोनैको

वेटिकन सिटी के बाद मोनैको को दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश माना जाता है. यह देश फ्रांस और इटली के बीच समुद्र किनारे बसा हुआ है. 2.02 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस देश की कुल आबादी 2016 की गणना के अनुसार लगभग 38,499 है.

नौरु

नौरु प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप देश है. इस देश का क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर है. 2016 की जनसंख्या गणना के अनुसार इस देश की कुल आबादी करीब13,049 है.

सैन मैरिनो

सैन मैरिनो यूरोप का सबसे पुराना देश माना जाता है. यह विश्व का पांचवा सबसे छोटा देश माना जाता है. इस देश की भाषा इटालियन है. 61 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की जनसंख्या तकरीबन 33,203 है. 

तुवालु

तुवालु की गिनती दुनिया के चौथे सबसे छोटे देश में होती है. यह भी नौरु की तरह प्रशांत महासागर में स्थित है. यह देश पहले ब्रिटेन के अधीन था. इसका क्षेत्रफल 26 वर्ग किलोमीटर है. इस देश की आबादी लगभग 11,097 है.

Advertisement

66 साल में 20 बड़े विमान हादसे, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

लिक्टनस्टीन

पश्चिमी यूरोप में स्थित यह देश दुनिया का 6वां सबसे छोटा देश माना जाता है, इस देश की सीमाएं स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से मिलती हैं. 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस देश की जनसंख्या 37,666 के आस पास है.

मार्शल आइलैंड

अटलांटिक महासागर में स्थित यह देश विश्व के सबसे छोटे देशों में सातवें नंबर पर आता है. इसका क्षेत्रफल 181 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या लगभग 53,066 है.

जानें ऐसे रहस्यमयी समुद्र के बारे में, जहां कोई नहीं डूबता

मालदीव

इस देश की गिनती भले ही दुनिया के छोटे देशों में होती है, लेकिन यह देश टूरिज्म के लिहाज से दुनिया के प्रसिद्ध देशों में गिना जाता है. हिन्द महासागर में स्थित होने की वजह से इस देश को हिंद महासागर का मोती भी कहा जाता है. वैसे यह देश जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से एशिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. 298 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की कुल आबादी 4 लाख 17 हजार है.

माल्टा

दुनिया के 10 वे सबसे छोटे देशों में शुमार माल्टा यूरोपीय महादीप का एक विकसित देश माना जाता है. जनसंख्या के लिहाज से देखें तो इस देश की आबादी 4 लाख 37 हजार हैं. जो अन्य छोटे देशों से ज्यादा है. इस देश का क्षेत्रफल 316 वर्ग किलोमीटर है.

Advertisement

ग्रेनाडा

ग्रेनाडा कैरिबियाई सागर के दक्षिणी किनारे पर स्थित द्वीप देश है, जो अन्य छोटे 6 द्वीपों से मिलकर बना हुआ है. इसका क्षेत्रफल 348 वर्ग किलोमीटर है और मौजूदा समय में इस देश की जनसंख्या लगभग 1 लाख हजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement