Advertisement

23 जनवरी तक जमा कर सकते हैं नर्सरी एडमिशन के फॉर्म

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन को लेकर सरकार ने कुछ नए नियम बनाए हैं. 1400 गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया 2 जनवरी 2017 से शुरू होगी. वहीं, डीडीए की जमीन पर बने 285 स्कूलों के लिए नियम और शेड्यूल अलग से तय होंगे.

डीडीए की जमीन पर बने स्कूलों के लिए नियम अलग से तय होंगे. डीडीए की जमीन पर बने स्कूलों के लिए नियम अलग से तय होंगे.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन को लेकर सरकार ने कुछ नए नियम बनाए हैं. 1400 गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया 2 जनवरी 2017 से शुरू होगी. वहीं, डीडीए की जमीन पर बने 285 स्कूलों के लिए नियम और शेड्यूल अलग से तय होंगे.

डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने सोमवार को कहा है कि 1400 स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए 2 जनवरी से आवेदन फॉर्म मिलेंगे और फॉर्म जमा करने का समय 23 जनवरी तक होगा. ये स्कूल एडमिशन को लेकर अपने क्राइटेरिया खुद सेट कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि, पिछले साल सरकार की ओर से खारिज किए गए 51 क्राइटेरिया को ये लागू नहीं कर सकते जिसमें पेरेंट्स एजुकेशन, पेरेंट्स प्रोफेशन, उम्र, मौखिक टेस्ट या इंटरव्यू शामिल है.

डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने कहा है कि बाकी 285 स्कूलों के लिए एडमिशन प्रक्रिया का ऐलान बाद में किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले सरकार ने कहा था कि डीडीए की जमीन पर बने स्कूलों को सिर्फ डिस्टेंस क्राइटेरिया के आधार पर एडमिशन लेना होगा.

डेटशीट:
स्कूल डीओई की वेबसाइट पर क्राइटेरिया अपलोड करेंगे- 1 जनवरी
आवेदन फॉर्म मिलने शुरू- 2 जनवरी
आवेदन फॉर्म जमा करने की डेडलाइन- 23 जनवरी
स्कूल कैंडिडेट को दिए मार्क्स का ऐलान करेंगे- 6 फरवरी
फर्स्ट लिस्ट- 15 फरवरी
सेकंड लिस्ट- 29 फरवरी
एडमिशन समाप्त- 31 मार्च

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement