Advertisement

भारत के खिलाफ साजिश करने वाले ISIS के खुरासान मॉड्यूल के बारे में 10 बातें

आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल ने यूपी में आतंकी हमले की योजना बनाई थी लेकिन चुनाव के कारण कड़ी सुरक्षा के बीच उसके लड़ाके हमला नहीं पाए और उन्होंने मध्य प्रदेश में पैंसेंजर ट्रेन में धमाके की कोशिश की

खुरासान मॉड्यूल की पूरी कहानी खुरासान मॉड्यूल की पूरी कहानी
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

मध्य प्रदेश में ट्रेन धमाके और लखनऊ में एनकाउंटर के बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल का नाम अचानक चर्चा में आ गया है. भारत के लिए खतरा बन गए इस आतंकी मॉड्यूल की कहानी जानें. इस बारे में 10 बातें -

1. आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल ने यूपी में आतंकी हमले की योजना बनाई थी लेकिन चुनाव के कारण कड़ी सुरक्षा के बीच उसके लड़ाके हमला नहीं पाए और उन्होंने मध्य प्रदेश में पैंसेंजर ट्रेन में धमाके की कोशिश की. हालांकि, ये हमला सफल नहीं हो सका और कई आतंकी पकड़े गए. ये सभी आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े हैं.

Advertisement

2. आईएसआईएस का खुरासान मॉड्यूल पाकिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान का एक हिस्सा है जो कि खुरसान समूह के नाम से जाना जाता है.

3. ये आतंकी समूह मूलत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद है.

4. बगदाद में आतंकियों की रिक्रूटमेंट करता है ये आतंकी समूह

5. भारत में आतंकियों की रिक्रूटमेंट ये समूह बांग्लादेश ब्रांच की मदद से करता है.

6. ढाका में कैफे में आतंकी हमले की पीछे इसी समूह का हाथ माना जाता है.

7. 2016 में हैदराबाद के 6 युवकों को कोलकाता में पकड़ा गया था. खुलासा हुआ कि ये आतंकी बांग्लादेश के रास्ते सीरिया जाने की फिराक में थे. ढाका में आईएसआईएस के आतंकियों से इन्हें मिलान था.

8. दिसंबर 2016 में NIA ने तमाम एजेंसियों के साथ मिलकर देश के अलग-अलग शहरों में छापेमारी की थी और आईएसआईएस के खुरसान ग्रुप के 17 सदस्यों को पकड़ा था.

Advertisement

9. ठाणे के तीन युवकों के सीरिया जाकर खुरसान ग्रुप के साथ मिल जाने का भी खुलासा हुआ था.

10. खुरसान ग्रुप के आतंकी सीरिया से तमाम देशों में अपने स्लीपर सेल के संपर्क में रहते हैं और उन्हें साजिश की प्लानिंग बताते हैं और ऑनलाइन बम बनाने और धमाके की ट्रेनिंग देते हैं. आतंकी आका इसके लिए वीडियो कॉलिंग और टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप का भी इसेतमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें -

यूपी में पैठ जमा रहे थे ISIS के आतंकी, बाहर से इनपुट मिलने पर हरकत में आई ATS

भोपाल ट्रेन ब्लास्ट में शामिल है लखनऊ में घिरा संदिग्ध, 4 साथी हो चुके हैं अरेस्ट

लखनऊ में ISIS आतंकी का एनकाउंटर...देखें PHOTOS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement