Advertisement

#SalmanNotGuilty: इन कारणों से हुए बरी, वकील बोले- ये तो होना ही था

18 साल बाद आया डेढ़ लाइन का फैसला और आर्म्स 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में बुधवार को सलमान खान बरी हो गए. जज ने डेढ़ लाइन का फैसला सुनाते हुए मिनटों में सलमान खान को बरी कर दिया. केस में सलमान हो गए बरी

सलमान खान सलमान खान
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में बुधवार को सलमान खान बरी हो गए. जज ने डेढ़ लाइन का फैसला सुनाते हुए मिनटों में सलमान खान को बरी कर दिया.

ये कारण रहे जिनके कारण सलमान खान बरी हुए
1. संदेह का लाभ
इस मामले के सरकारी वकील ने कहा- सलमान को संदेह का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सरकारी वकील की ओर से ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी। विश्नोई समाज के वकील ने कहा- फैसले की कॉपी मिलने के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
आर्म्स केस: 18 साल बाद आया डेढ़ लाइन का फैसला और सलमान हो गए बरी
2. सलमान के खिलाफ सबूतों का अभाव
सलमान खान के वकील ने कहा- सलमान के खिलाफ पेश हुए सबूत काफी नहीं थे. सबूत कमजोर थे. सरकारी पक्ष सलमान के खिलाफ कोई भी निर्णायक साक्ष्यों पेश नहीं कर पाया.

 

3. बरी होना ही था
जानेमाने वकील उज्जवल निकम ने कहा- इस केस में बरी होने की उम्मीद पहले ही थी. मैंने कुछ दिनों पहले सलीम से बात की थी, उन्हें उम्मीद थी कि सलमान बरी हो जाएंगे. जब उन्हें हिरासत में लिया गया था तो उस वक्त उनका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था. ऐसे में कोर्ट को इस प्रकार के हथियार के इस्तेमाल का सबूत मिलना मुश्किल था. यह एक टेक्निकल ओफेंस है.

4. गवाह का ना होना
इस मामले में सलमान के खिलाफ कोई गवाह नहीं था.

Advertisement

5. ये पुलिस और प्रोसिक्यूशन की नाकामी है
वकील आभा सिंह ने कहा- हमको आशा ही नहीं विश्वास था कि जिस तरीके से सलमान और उनके वकील न्याय का मजा उड़ा रहे थे. उससे पता था कि बरी हो जाएंगे. सबूत कमजोर था तो कैसे? सबूत किसे लाना था, पुलिस और प्रोसिक्यूशन को सबूत पेश करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह पुलिस और प्रोसिक्यूशन का मजाक है.

कोर्ट रूम में क्या हुआ?
जज- आपको (सलमान) कुछ कहना है?

सलमान- जी नहीं

जज- सबूत और गवाह यह साबित नहीं कर पाए कि उस रात आपके पास हथियार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement