Advertisement

केरल की बाढ़ से कोच्चि एयरपोर्ट को 250 करोड़ रुपये का नुकसान

केरल में बाढ़ से जानमाल की भारी हानि हुई है. एक अनुमान के मुताबिक राज्य को अब तक करीब 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

कोच्चि एयरपोर्ट (फोटो- PIB) कोच्चि एयरपोर्ट (फोटो- PIB)
भारत सिंह/अंकित त्‍यागी
  • कोच्चि,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

केरल की बाढ़ से कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. एक अनुमान के मुताबिक नुकसान 200 से 250 करोड़ रुपये का हुआ है.

बाढ़ का पानी एयरपोर्ट की चारदीवारी और रनवे तक आने के बाद से यह एयरपोर्ट 15 अगस्त से बंद पड़ा है. इसे 26 अगस्त तक दोबारा खोले जाने की उम्मीद है.

कोच्चि एयरपोर्ट केरल का सर्वाधिक व्यस्त एयरपोर्ट है. यहां पर खाड़ी देशों से बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं. कोच्चि एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पीएस जायना के मुताबिक 250 लोग एयरपोर्ट को सुचारू ढंग से दोबारा संचालित करने की कोशिशों में लगे हैं.

Advertisement

कई दिनों की कोशिश के बाद एयरपोर्ट से पानी को बाहर निकाला जा सका है. अब रनवे की 800 लाइट और 2600 मीटर लंबी चारदीवारी की मरम्मत का काम बचा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि टूटी चारदीवारी की जगह अस्थायी ढांचा खड़ा करने की कोशिशें की जा रही हैं, ताकि एयरपोर्ट की सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

बाढ़ के पानी से सोलर पैनल को भी नुकसान पहुंचा है. कोच्चि एयरपोर्ट दुनिया का पहला एयरपोर्ट है जो सोलर पैनल से चलता है.

एयरपोर्ट के पीआरओ का कहना है, 'हमें गर्व है कि हमारा एयरपोर्ट सोलर पैनल से चलता है. बाढ़ से 20 फीसदी सोलर पैनल नष्ट हो गए हैं. हमारे पास अभी आधी ही क्षमता है, लेकिन एक महीने में स्थिति सामान्य हो जाएगी.'

आपको बता दें कि केरल में आई भीषण बाढ़ से नुकसान केवल एयरपोर्ट के सोलर पैनल का ही नहीं हुआ है, बल्कि बाढ़ के पानी से पावर स्टोरेज फैसिलिटी और सर्किट को भी नुकसान पहुंचा है. इस समय आठ में से केवल चार पावर स्टोरेज पैनल ही काम कर रहे हैं. सोलर पैनल को रिप्लेस और सही करने में करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

Advertisement

राहत की बात यही है कि पूरा एयरपोर्ट इंश्योर्ड था और इसके अनुमानित 250 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से ही की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement