
बेंगलुरु टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक फुट पर आ चुकी टीम इंडिया पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव साफ दिखाई दे रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म ही होने वाला था कि मैदान पर रविन्द्र जडेजा की एक गलती पर कप्तान कोहली नाराज हो गए.
दिन का खेल खत्म होने से पहले रविन्द्र जडेजा ने उमेश यादव की एक गेंद पर मिचेल स्टार्क का एक कैच छोड़ दिया जिसके बाद विराट कोहली नाराज होकर जडेजा पर भड़क गए और दोनों के बीच मैदान पर ही बहस शुरू हो गई.
वहीं कप्तान विराट कोहली के कुछ फैसलों पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. मैच के दूसरे दिन उन्होंने पूरे दिन में जडेजा से सिर्फ 16 ओवर ही करवाए वहीं दूसरी ओर अश्विन से लगातार गेंदबाजी कराई गई. अश्विन से दूसरे दिन 39 ओवर डाले.
मॉर्श को मिला वरदान
टीम के खराब प्रदर्शन का असर कोहली की कप्तानी पर भी पड़ रहा है. डीआरएस के मोर्चे पर भी कप्तान कोहली फेल नजर आये. रविवार को उनका एक फैसला टीम पर भारी पड़ गया, जब शॉन मार्श के आउट होने के बावजूद वो डीआरएस लेने में चूक गए. इसके बाद मार्श ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों की बढ़त दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई.
क्रिकेट में कहा जाता है कि हर एक गेंद मैच का रुख बदल सकने की क्षमता रखती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त नजर आ रही टीम इंडिया को ना सिर्फ मैदान पर कड़ी मेहनत करने की जरुरत है बल्कि एक टीम के तौर पर भी मैदान पर माहौल को बेहतर और शांत रखना पड़ेगा.