Advertisement

कोरियाई बम से ‘लुढ़का’ जापान के निक्केई समेत सेंसेक्स और निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार समेत सभी एशियाई बाजारों पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. एशिया में सबसे पहले खुलने वाले जापान के शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निक्केई 225 पर बड़ी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. इस बाजार के बाद खुलने वाले ऑस्ट्रेलिया बाजार पर भी लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

शेयर बाजार के निवेशकों की कड़ी नजर शेयर बाजार के निवेशकों की कड़ी नजर
BHASHA/IANS/राहुल मिश्र
  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

भारतीय शेयर बाजार समेत सभी एशियाई बाजारों पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. एशिया में सबसे पहले खुलने वाले जापान के शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निक्केई 225 पर बड़ी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. इस बाजार के बाद खुलने वाले ऑस्ट्रेलिया बाजार पर भी लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

इन दोनों बाजार की कमजोर शुरुआत के असर से भारत के शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरावट के साथ लाल निशान पर काम कर रहे हैं. जानकारों का मानना है कि एशियाई बाजारों पर गिरावट का प्रमुख कारण रविवार को उत्तर कोरिया द्वारा किया गया हाइड्रोजन बम परीक्षण है.

Advertisement

हालांकि कोरियाई परीक्षण के असर से चीन का प्रमुख शंघाई कंपोजिट इंडेक्स अछूता रहा और बाजार पर लगातार हरे निशान पर कारोबार हो रहा है.

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे 46.01 अंकों की गिरावट के साथ 31,846.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.90 अंकों की कमजोरी के साथ 9,956.50 पर कारोबार करते देखा गया. वहीं दिन के 1.22 बजे सेंसेक्स 235 अंकों की गिरावट के साथ 31,659 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. वहीं इसी समय नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 भी 75 अंकों की गिरावट के साथ 9900 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम को 189.98 अंक गिरकर 31,702.25 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.55 अंक घटकर 9,912.85 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

 

हाइड्रोजन बम के अलावा शेयर बाजार पर छाएंगे ये मुद्दे

शेयर बाजार के निवेशकों की नजर इस सप्ताह से व्यापक आर्थिक आंकड़ों, मानसून की चाल, वैश्विक बाजारों के संकेत, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुख, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल, कच्चे तेल की कीमतों के साथ-साथ उत्तर कोरिया द्वारा रविवार को किए गए तथाकथिक हाइड्रोजन बम परीक्षण पर रहेगी.

भारतीय शेयर बाजार समेत सभी एशियाई बाजारों की नजर सोमवार को अमेरिकी गैर कृषि वेतन रिपोर्ट के आंकड़ों पर रहेगी. वहीं, कई कंपनियां अपनी अप्रैल-जून (2017) तिमाही के नतीजे भी अगले सप्ताह जारी करेंगी. जिनमें से स्किपर और तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ड्स के नतीजे मंगलवार को आएंगे. दिगजैम और इंडियन ह्यूम पाइप के नतीजे बुधवार को जारी किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें :- भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका, वित्त वर्ष की पहली तिमाही में GDP गिरकर 5.7 पर पहुंची

वैभव ग्लोबल और होंडा सिएड पॉवर प्रोडक्ट्स के नतीजे गुरुवार को, होटल लीला वेंचर और यूएफओ मूवीज इंडिया के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे.

मानसून की प्रगति पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 30 अगस्त तक पूरे देश में मानसून सामान्य से 3 फीसदी कम दर्ज किया गया है. जून-सितंबर का दक्षिण-पश्चिमी मानसून देश के कृषि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी भी देश के ज्यादातर हिस्सों में खेती पूरी तरह से मानसून पर ही निर्भर हैं.

Advertisement

व्यापक आर्थिक आंकड़ों में इकॉनमिक्स मार्किट देश के सेवा क्षेत्र के प्रदर्शन के अगस्त के आंकड़े मंगलवार को जारी करेगी.

इसे भी पढ़ें :- इकोनॉमी के फ्रंट पर कहीं जॉर्ज बुश जैसे मात न खा जाएं नरेंद्र मोदी

वैश्विक मोर्चे पर, केकशिन चाइना सर्विसेज पीएमआई का अगस्त का आंकड़ा भी मंगलवार को जारी किया जाएगा. यूरोजोन मार्किट पीएमआई कंपोजिट का अगस्त का आंकड़ा बुधवार को आएगा. अमेरिका का मार्किट पीएमआई कंपोजिट का अगस्त का आंकड़ा भी बुधवार को ही जारी किया जाएगा.

यूरोपीयन केंद्रीय बैंक (ईसीबी) अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा गुरुवार को करेगी। चीन का अगस्त का व्यापार संतुलन आंकड़ा भी शुक्रवार को ही जारी किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement