Advertisement

KRK ने उड़ाया माहिरा-पारस-शहनाज के लव ट्राएंगल का मजाक, कहा- शर्म करो

बिग बॉस 13 में खुल्लम खुल्ला प्यार और इजहार देखने को मिल रहा है. माहिरा-पारस और शहनाज का ये लव ट्राएंगल फैंस को पसंद आ रहा है. लेकिन कमाल राशिद खान (KRK) ने इसका मजाक उड़ाया है.

माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बिग बॉस 13 में खुल्लम खुल्ला प्यार और इजहार देखने को मिल रहा है. पहले शहनाज गिल ने पारस छाबड़ा को आई लव यू बोला. फिर पारस ने माहिरा से अपने प्यार का इकरार किया. माहिरा भी दबी जुबान में पारस से अपनी दिल की बात कह रही हैं. माहिरा-पारस और शहनाज का ये लव ट्राएंगल फैंस को पसंद आ रहा है. लेकिन कमाल राशिद खान (KRK) ने इसका मजाक उड़ाया है.

Advertisement

क्या लिखा केआरके ने?

इस लव ट्राएंगल पर कमेंट करते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ये छिपकली शर्मा और फेकनाज को अपनी फैमली की इज्जत की भी परवाह नहीं है. और पसंद भी किसको करती हैं मीठा पारस को. कुछ तो शर्म कर लो लड़कियों. दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- हे भगवान, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल पारस से दिल से प्यार करती हैं. ये लड़कियां अपनी जिंदगीभर की इज्जत खराब कर रही हैं.

कमाल राशिद खान ने जहां माहिरा-पारस और शहनाज पर तंज कसा, वहीं शेफाली बग्गा के मिडनाइट ड्रामे ने उन्हें काफी इंप्रेस किया है. केआरके ने असीम रियाज की भी तारीफ की है. असीम को बिग बॉस हाउस का असली हीरो बताया है. केआरके ने लिखा- अब बिग बॉस में सिर्फ एक ही हीरो है. वो है असीम रियाज, जो किसी भी समय किसी का भी सामना कर सकता है.

Advertisement

असीम ने लगाई थी विकास गुप्ता को फटकार

बुधवार के एपिसोड में कैप्टन विकास गुप्ता खुद सो रहे थे. उन्होंने शेफाली बग्गा को घरवालों को उठाने की ड्यूटी दी थी. शेफाली ने मौके का फायदा उठाकर कंटेस्टेंट्स के कंबल खींचे, उनपर पानी फेंका. इन हरकतों से परेशान होकर असीम ने विकास गुप्ता के रूम में जाकर पहले तो उनका कंबल खींचा. फिर शेफाली से अपनी ड्यूटी करवाने पर विकास को लताड़ लगाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement