Advertisement

KRK ने बताया सलमान की दबंग 3 को सुपरफ्लॉप, ये है वजह

कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सलमान की ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित होगी. उन्होंने लिखा 'सलमान खान के फैन्स कृप्या शांत रहें. मुझे पता है कि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. लेकिन लोग अब पुरानी साउथ मसाला फिल्म जैसे 'दबंग 3' को देखने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.

सलमान खान और कमाल आर खान सलमान खान और कमाल आर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

सलमान खान की फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. कई सलमान फैंस इस फिल्म को उनकी चिर परिचित मसाला एंटरटेनर मान रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वही कई ऐसे भी हैं जिन्हें सलमान की इस फिल्म से खास उम्मीद नहीं है. इस लिस्ट में अब विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सलमान की ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित होगी. उन्होंने लिखा 'सलमान खान के फैन्स कृप्या शांत रहें. मुझे पता है कि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. लेकिन लोग अब पुरानी साउथ मसाला फिल्म जैसे 'दबंग 3' को देखने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. यह इकलौता ऐसा कारण है, जिससे ये फिल्म भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की तरह सुपर फ्लॉप होगी.'

गौरतलब है कि सलमान खान की पिछले कुछ समय में आई मसाला फिल्मों ने सलमान की फिल्मों के लिहाज से औसत प्रदर्शन ही किया है और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद है. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले सलमान और प्रभुदेवा ने फिल्म वॉन्टेड में साथ काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. इसके अलावा फिल्म राधे में भी प्रभुदेवा और सलमान खान ने साथ काम किया था. 

Advertisement

कई वजहों से विवादों में रहते हैं कमाल खान

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कमाल आर खान ने फिल्म देशद्रोही से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घटिया एक्टिंग और बेकार स्क्रिप्ट के चलते पानी भी नहीं मांग पाई थी. इसके बाद उन्होंने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 3 के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सोशल मीडिया पर वे फिल्मों के रिव्यू के अलावा कई मुद्दों पर अपनी राय के लिए भी जाने जाते हैं और कई मामलों पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement