Advertisement

KRK ने किया रश्मि देसाई का सपोर्ट, सिद्धार्थ शुक्ला को दी Ex-गर्लफ्रेंड की इज्जत करने की सलाह

बीते एपिसोड में हुई सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई में केआरके का रिएक्शन सामने आया है. केआरके ने दोनों की लड़ाई में रश्मि देसाई का सपोर्ट किया है.

केआरके, सिद्धार्थ शुक्ला केआरके, सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बिग बॉस में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की अनबन पहले दिन से बनी हुई है. दोनों एक-दूसरे से सीधे मुंह बात नहीं करते. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की फिर से लड़ाई हुई. किचन में खाने की ड्यूटी की लेकर दोनों बहस कर रहे थे. सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई में कमाल राशिद खान (केआरके) का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement

केआरके ने दोनों की लड़ाई में रश्मि देसाई का सपोर्ट किया है. साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला को नसीहत देते हुए लिखा कि उन्हें खासतौर पर उस लड़की का सम्मान करना चाहिए, जिसे कभी उन्होंने डेट किया था. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- आज सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विलेन बन गए हैं. वो रश्मि देसाई पर बिना किसी वजह से अटैक कर रहे हैं. रश्मि उनकी गर्लफ्रेंड थीं इसलिए सिद्धार्थ को ताउम्र उनकी इज्जत करनी चाहिए. सिद्धार्थ को रश्मि की बाहरी दुनिया के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.

केआरके ने दी सिद्धार्थ को नसीहत

दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- मैं सिद्धार्थ शुक्ला से बस एक ही बात कहना चाहता हूं. डियर शुक्ला, अगर आपने किसी लड़की को डेट किया है, चाहे एक दिन के लिए ही सही, आपको उसकी जिंदगीभर इज्जत करनी चाहिए, अगर आप रियल मैन हो तो.

Advertisement

केआरके ने सिद्धार्थ को बताया सीजन 13 का विनर

एक तरफ जहां केआरके सिद्धार्थ शुक्ला को नसीसत देते दिखे. वहीं केआरके बिना हिचके सिद्धार्थ को सीजन 13 का विनर मानते हैं. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई पर तो केआरके ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि सिद्धार्थ बिग बॉस का शो चला रहे हैं.

केआरके ने ट्वीट कर लिखा- एक बात साफ कर दूं दोबारा, जो भी हो लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस चला रहा है उस आखिरी दिन तक जब तक वो ट्रॉफी ना जीत ले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement