Advertisement

आरती सिंह के नाम से पहचाने जाने से खुश कृष्णा अभिषेक, कहा- बहन पर गर्व है

कृष्णा अभिषेक ने बहन आरती सिंह की तारीफ की है. आरती सिंह बिग बॉस 13 का हिस्सा हैं. आरती को हालांकि शो में खास पसंद नहीं किया जा रहा है. लेकिन कृष्णा अभिषेक को अपनी बहन पर गर्व है.

आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन आरती सिंह की तारीफ की है. आरती सिंह बिग बॉस 13 का हिस्सा हैं. आरती को हालांकि शो में खास पसंद नहीं किया जा रहा है. लेकिन कृष्णा अभिषेक को अपनी बहन पर गर्व है.

कृष्णा ने आरती के साथ इंस्टा पर तस्वीर शेयर कर लिखा- ''पिछले दिनों दिल्ली में था. एक शख्स मेरे पास आया और उसने मुझे कहा आप आरती के भाई हो ना. उस वक्त मैंने गर्व महसूस किया. मुझे अच्छा फील हुआ. एयरपोर्ट पर, शो पर, हर कोई आरती के बारे में बात करता है.''

Advertisement

''महिलाएं मेरे पास आकर कहती हैं- हम आरती को बहुत प्यार करते हैं. लोग कहते हैं कि सर, हम आरती को देख रहे हैं. वे शो में अच्छा कर रही हैं. एक भाई के लिए ये गर्व का पल है.'' आरती सिंह बिग बॉस में अकेली और सेफ खेल रही हैं. वे खुद को किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं मानतीं. आरती की शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई संग दोस्ती है.

सिद्धार्थ पर भड़के कृष्णा अभिषेक

लेकिन सिद्धार्थ जिस तरह से आरती से बदतमीजी से बात करते हैं वो उनके भाई कृष्णा और भाभी कश्मीरा को बिल्कुल पसंद नहीं है. सिद्धार्थ का एग्रेसिव नेचर उन्हें रास नहीं आता. एक इंटरव्यू में कृष्णा ने सिद्धार्थ पर हमला करते हुए कहा था- सिद्धार्थ को सोचना चाहिए कि एक लड़की पर इतना गुस्सा होना शायद ऑडियंस भी पसंद नहीं करेगी. कृष्णा ने कहा कि अगर वो सिद्धार्थ शुक्ला की जगह गेम में होते तो वो कभी लड़कियों से इस तरह से बर्ताव नहीं करते.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement