Advertisement

मूवी पोस्टर में मामा गोविंदा के पैर पकड़े हुए नजर आए कृष्णा अभिषेक, खोला बड़ा राज

इस पोस्ट के साथ कृष्णा अभिषेक ने फिल्म से जुड़ा बहुत बड़ा सीक्रेट खोल दिया है. कृष्णा के इस पोल खोल से फैंस भी काफी सरप्राइज्ड हैं.

गोविंदा गोविंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

क्वारनटीन पीरियड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. उन्होंने अपने मामा गोविंदा के साथ अपनी एक मजेदार फोटो शेयर की है. ये फिल्म हत्या का पोस्टर है. जिसमें गोविंदा और कृष्णा अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं.

कृष्णा अभिषेक ने शेयर किया थ्रोबैक पोस्टर

ये फिल्मी पोस्टर काफी फनी है. इसमें गोविंदा एग्रेसिव अंदाज में शर्टलेस खड़े हैं. गोविंदा ने शर्ट अपने कंधे पर टांगी है. वहीं एक बच्चा गोविंदा के पैर को पकड़े खड़ा है. पोस्टर देख ऐसा लग रहा है जैसे गोविंदा इस बच्चे को बचा रहे हो. ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक हैं. मूवी पोस्टर शेयर करते हुए कॉमेडियन ने लिखा- आज ये तस्वीर मिली. क्या आपको पता है पैर पकड़कर खड़े होने वाला ये बच्चा मैं हूं. मैं फिल्म में नहीं था. लेकिन जो बच्चा चाइल्ड एक्टर था उसके पास डेट्स नहीं थी. इसलिए उसकी जगह पोस्टर के लिए मैंने फोटोशूट कराया था. मेरा पहला काम.

Advertisement

जावेद अख्तर ने किया मस्जिदों को बंद करने की मांग का समर्थन, कही ये बात

अब इस पोस्ट के साथ कृष्णा अभिषेक ने फिल्म से जुड़ा बहुत बड़ा सीक्रेट खोल दिया है. कृष्णा के इस पोल खोल से फैंस भी काफी सरप्राइज्ड हैं. वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- बचपन से ही मामू की टांग खिंचाई में लगा कृष्णा. वहीं कुछ लोग कृष्णा को क्यूट बता रहे हैं. मालूम हो, इस फिल्म का नाम हत्या है. इसके निर्माता और निर्देशक किर्ति कुमार है. फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में थे.

कनिका कपूर के बेहद बीमार होने की खबरें गलत, डॉक्टर ने कहा- सिंगर की सेहत में सुधार

बता दें, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच अब पहले की तरह रिश्ते नहीं हैं. अक्सर उनके बीच अनबन की खबरें आती हैं. दरअसल, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की मामी सुनीता के बीच खटपट है. पत्नी और मामी के झगड़े में कृष्णा-गोविंदा का रिश्ता भी अटक जाता है. इन सबसे परे, चाहे कृष्णा का मामा गोविंदा से कैसा भी रिश्ता रहे, लेकिन वो गोविंदा का हमेशा शुक्रिया अदा करते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement