कुलगाम एनकाउंटर: सेना ने हिजबुल आतंकी दाऊद शेख को ढेर किया, एक जवान घायल
मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने एके-6 और कई दूसरे हथियार बरामद किए हैं. सेना ने इस आतंकी को रात को ही ढेर कर दिया था, लेकिन आसपास और आतंकियों के छिपे होने की आंशका में सोमवार को सुबह तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा.
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार रात से आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस एनकाउंटर में दाऊद
शेख नाम का हिजबुल का एक आतंकी मारा गया, जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया.
रातभर चला सर्च ऑपरेशन
मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने एके-6 और कई दूसरे हथियार बरामद किए हैं. सेना ने इस आतंकी को रात को ही
ढेर कर दिया था, लेकिन आसपास और आतंकियों के छिपे होने की आंशका में सोमवार को सुबह तक सर्च ऑपरेशन चलता
रहा.
सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते हुए गांव की तरफ बढ़े आतंकी सेना के मुताबिक, श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर बुचरू गांव में संदिग्ध आतंकी सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाते हुए गांव की ओर
बढ़े थे, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली.
कुलगाम के एसपी मुमताज अहमद ने बताया कि मारा गया आतंकी दाऊद शेख वॉन्टेड था और बीते तीन सालों से हिजबुल के
लिए काम कर रहा था.