Advertisement

Exclusive: कुमकुम भाग्य में अभि-प्रज्ञा की बेटी का रोल निभा रही एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, जानें वजह

नैना सिंह को कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का किरदार निभाने का मौका मिला. कुमकुम भाग्य शो ने 20 साल का लीप लिया था और लीप लिए अभी 1 साल भी नहीं हुआ था कि नैना सिंह ने शो को अलविदा कह दिया.

सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, नैना सिंह सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, नैना सिंह
विशाल शर्मा
  • मुंबई,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

सीरियल कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा की बेटी रिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नैना सिंह ने सीरियल को कह दिया है अलविदा. अनलॉक के बाद अब जल्द ही कुमकुम भाग्य की शूटिंग शुरू होने जा रही है. लेकिन कई ऐसे सीरियल्स भी हैं जो इस समय बंद हो रहे हैं. इसके चलते कई शो में एक्टर्स खुद ही शो को बाय बाय कह रहे हैं और ऐसा ही नैना सिंह ने किया है. नैना, सीरियल कुमकुम भाग्य में लीप के बाद अभि और प्रज्ञा की बेटी रिया बनकर आई थी.

Advertisement

इस बारे में आजतक से नैना ने खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि ये खबर सच है. उन्होंने कहा, 'जी हां, मैंने सीरियल को छोड़ दिया है. हलाकि मैंने फरवरी में ही कुमकुम भाग्य से एग्जिट ले ली थी. लेकिन अब तक किसी को भी इस बारे में नहीं बताया था. अब वक्त आ गया है ये बताने का कि मैं अब सीरियल कुमकुम भाग्य का हिस्सा नहीं हूं.'

हमने नैना से इसकी वजह जाननी चाही जिसके जवाब में उन्होंने बताया, 'मुझे दूसरे अच्छे ऑफर्स आ रहे थे और शो छोड़ने की अहम वजह ये है कि मैं अपने रोल से खुश नहीं थी.'

डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीडियो

स्प्लिट्सविला की विनर रह चुकी हैं नैना

आपको बता दें नैना सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं. वो 2017 में MTV के शो स्प्लिट्सविला 10 की विनर रह चुकी हैं. नैना सिंह 2018 में स्टार प्लस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट सुपर स्टार की रनर अप भी रही चुकीं हैं.

Advertisement

आर्यन-अनन्या संग शाहरुख खान ने खेला फुटबॉल, वायरल हुआ वीडियो

नैना सिंह को इंडियन टेलिविजन क्वीन एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन से कॉल आया और उन्हें जीटीवी के शो कुमकुम भाग्य में अभि और प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का किरदार निभाने का मौका मिला. कुमकुम भाग्य शो ने 20 साल का लीप लिया था और लीप लिए अभी 1 साल भी नहीं हुआ था कि नैना सिंह ने शो को अलविदा कह दिया. शो में नैना के साथ उनकी बहन के रोल में एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर भी नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement