Advertisement

'क्या कूल हैं हम-3' को सेंसर बोर्ड ने लगाए 34 कट

सेंसर बोर्ड के कठोर रवैये की वजह से बेशक 'क्या कूल हैं हम-3' की टीम को घबराहट हो रही होगी और लग रहा होगा कि न जानें फिल्म कितने कट का शिकार होगी. लेकिन अब खबर आ गई है कि सेसंर बोर्ड ने फिल्म में 34 कट लगाए हैं.

'क्या कूल हैं हम-3' 'क्या कूल हैं हम-3'
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

सेंसर बोर्ड के कठोर रवैये की वजह से बेशक 'क्या कूल हैं हम-3' की टीम को घबराहट हो रही होगी और लग रहा होगा कि न जानें फिल्म कितने कट का शिकार होगी. लेकिन अब खबर आ गई है कि सेसंर बोर्ड ने फिल्म में 34 कट लगाए हैं.

खास यह कि प्रोडक्शन हाउस ने बोर्ड के साथ किसी तरह के विवाद की जगह सारी प्रक्रिया को बातचीत से पूरा किया. बोर्ड के साथ तीन राउंड की बातचीत हुई और उसके बाद 'क्या कूल हैं हम-3' को 34 कट लगाने पर मंजूरी बनी.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर उमेश घाडगे कहते हैं, 'हमने बोर्ड के साथ मिलकर काम किया और सर्टिफिकेशन के बाद भी मनोरंजन और ह्यूमर के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है. फिल्म की आत्मा बरकरार है. हम 2016 की पहली सेक्स कॉमेडी लेकर तैयार हैं.' फिल्म का ट्रेलर पहले ही खूब सुर्खियां बंटोर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement