अमेरिकी हॉरर स्टोरी दुनिया भर में लोकप्रिय शो है. इसका पांचवां सीजन होटल शुरू होने जा रही है. इस बार शो में खास बात यह है कि इसकी यूएसपी लेडी गागा है.
इस शो के साथ ही
लेडी गागा अपने टीवी करियर का आगाज कर रही हैं. वह
हॉरर स्टोरी टीवी सीरीज की जबरदस्त फैन रही हैं इसलिए गागा इसमें काउंटेस के किरदार में है जिसे इंसानी खून की दीवानगी है.