Advertisement

मैगजीन की एडिटर बनीं लेडी गागा

अमेरिकन हॉरर स्टोरी (होटल) की स्टार लेडी गागा को वी मैगजीन के जनवरी अंक का अतिथि संपादक बनाया गया है और कवर पेज पर उनकी तस्वीर छाप कर उन्हें सम्मानित किया गया है.

लेडी गागा लेडी गागा
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • लॉस एंजेलिस,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

अमेरिकन हॉरर स्टोरी (होटल) की स्टार लेडी गागा को वी मैगजीन के जनवरी अंक का अतिथि संपादक बनाया गया है और कवर पेज पर उनकी तस्वीर छाप कर उन्हें सम्मानित किया गया है.

पीपुल मैग्जीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल की गागा ने इस अंक के लिए निक नाइट, स्टीवन क्लेन, इनेज एवं विनूध सहित अपने करीबी लोगों की मदद ली है.

Advertisement

गागा ने कहा , वी का यह अंक इन सभी लोगों की है जिन्होंने एक साथ आकर कला और फैशन के एक जुनून को व्यक्त किया है, जिन्होंने वास्तव में अच्छा काम किया और चीजों को बदला है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement