Advertisement

3 दिन चुप रहने और मीडिया से दूरी बनाए रखने के बाद लालू हुए आक्रामक

सीबीआई छापे पड़ने के बाद तीन दिन तक चुप्पी साधने और मीडिया से दूरी बनाए  रखने के बाद लालू प्रसाद यादव अचानक आक्रामक हो गए हैं. आजतक से एक्सलूसिव बातचीत में लालू प्रसाद यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दिए.   लालू ने पानी पी-पीकर मोदी और अमित शाह को कोसा.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

सीबीआई छापे पड़ने के बाद तीन दिन तक चुप्पी साधने और मीडिया से दूरी बनाए  रखने के बाद लालू प्रसाद यादव अचानक आक्रामक हो गए हैं. आजतक से एक्सलूसिव बातचीत में लालू प्रसाद यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई दिए.   लालू ने पानी पी-पीकर मोदी और अमित शाह को कोसा.

लालू का कहना है कि इनका तानाशाही भरा रवैया के तहत लालू को तबाह करना चाहते हैं. पार्टी को बर्बाद करना चाहते हैं, लेकिन वह झुकने वाले नहीं हैं. फांसी पर चढ़ जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं. इनके खिलाफ जो बिगुल बजा है लड़ाई का उस लड़ाई में वह कूद गए है, जीत कर ही वापस लौटेंगे.

Advertisement

हालांकि जिस दिन सीबीआई के छापे उनके परिवार पर पड़े थे, उस दिन लालू प्रसाद यादव ने सफाई दी थी छापों को लेकर, लेकिन उसके तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली थी. वह यही हवाला देते रहे कि वकीलों ने इस मामले पर बोलने से मना किया है. मगर आजतक से बातचीत में उन्होंने मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. लालू यादव ने साफतौर से कहा कि तेजस्वी यादव का इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं उठता. न ही वह इस्तीफा देंगे. इस्तीफा मांगने से कुछ नहीं होता. उनके खिलाफ साजिश रची गई है, जिसका वह मुंहतोड़ जवाब देंगे. लालू यादव के तेवरों से साफ है कि वह किसी भी दबाव के सामने झुकेंगे नहीं और न ही तेजस्वी यादव का इस्तीफा करवाएंगे.

लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं को भी 27 अगस्त को होने वाली आरजेडी की रैली के लिए तैयारियां करने को कहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे पूरे दमखम के साथ इस रैली को कामयाब बनाने में लगाएं. लालू यादव का दावा है कि जो 27 अगस्त को रैली होगी, उसमें तमाम विपक्षी पार्टियों को तो बुलाया ही है और यह रैली मोदी सरकार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी.  

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement