Advertisement

राहुल की तरह तेजस्वी को RJD का नेतृत्व सौंपने की तैयारी में हैं लालू: मोदी

इतिहास तो लोकतंत्र को कलंकित करने वाले आपातकाल और घोटालों की सीरीज चलाने वाले यूपीए के 10 साल के शासनकाल को भी याद रखेगा. राहुल की जयकारों के बहाने तैयारी तो आरजेडी पर तेजस्वी का नेतृत्व थोपने की है.

सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी
सुजीत झा/रोहित
  • पटना,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:49 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर भले ही राहुल गांधी का गुणगान करे लेकिन उनका असली मकसद तेजस्वी यादव को आरजेडी का नेतृत्व थोपने की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी की भजन मंडली में शामिल लालू प्रसाद भले ही सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार के बलिदान को कांग्रेस का पर्याय मान लें.

Advertisement

इतिहास तो लोकतंत्र को कलंकित करने वाले आपातकाल और घोटालों की सीरीज चलाने वाले यूपीए के 10 साल के शासनकाल को भी याद रखेगा. राहुल की जयकारों के बहाने तैयारी तो आरजेडी पर तेजस्वी का नेतृत्व थोपने की है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए याद दिलाया कि कैसे राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़ा था.

मोदी ने कहा कि जिस राहुल गांधी ने गुस्से में कभी अपनी सरकार के फैसले की कॉपी फाड़कर एक सिख प्रधानमंत्री का अपमान किया था और कभी यूपी की सभा के मंच पर सपा का घोषणापत्र फाड़ा था. उनकी ही पार्टी के संगठित गुस्से की आग में दिल्ली सहित कई शहरों में सिखों का कत्ल-ए-आम हुआ था. वे किस मुंह से प्यार की भाषा सिखाएंगे. लालू प्रसाद भूल गए कि राहुल के पिता के राज में ही भागलपुर का दंगा हुआ था.

Advertisement

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की शानदार विजय के संकेत देश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता के अटूट भरोसे की पुष्टि करते हैं. दोनों सीमावर्ती राज्यों के चुनाव परिणाम हमारे अनुमान से कहीं बेहतर होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement