Advertisement

नीतीश पर तेजस्वी का तंज- समीक्षा-ए विकास से पहले बताओ वादों का क्या?

नीतीश कुमार ने मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा शुरू की है. जिसके तहत सीएम नीतीश अलग-अलग इलाकों में जाकर विकास कार्य देख रहे हैं.

भाई तेज प्रताप के साथ आरजेडी विधायक तेजस्वी भाई तेज प्रताप के साथ आरजेडी विधायक तेजस्वी
जावेद अख़्तर/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं की समीक्षा यात्रा पर शायराना अंदाज में तंज कसा है. आरजेडी विधायक तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा है कि योजनाओं की समीक्षा से पहले हमारे साथ किए गए वादों का क्या हुआ.

दरअसल, नीतीश कुमार ने मंगलवार से बिहार में विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा यात्रा का आरंभ किया है. जिसके तहत सीएम नीतीश अलग-अलग इलाकों में जाकर विकास कार्य देख रहे हैं. नीतीश की इसी यात्रा पर तेजस्वी ने बुधवार सुबह चुटीला ट्वीट किया.

Advertisement

समीक्षा यात्रा के पहले चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री ने बेतिया के अलग-अलग गांव में निरीक्षण किया. इस यात्रा का पहला चरण 16 दिसंबर तक चलना है.

बता दें कि मंगलवार को जब यात्रा की शुरुआत हुई थी, तब भी तेजस्वी ने कई ट्वीट कर नीतीश कुमार पर सवाल दागे थे. तेजस्वी ने उन्हें जनादेश पर डाका डालने के एवज में 'प्रायश्चित यात्रा' पर निकलने की नसीहत दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement