Advertisement

चारा घोटाले में पेशी के लिए रांची पहुंचे लालू, बोले- गठबंधन अटूट है

चारा घोटाले में नामजद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बुधवार शाम रांची पहुंचे. उन्हें गुरुवार को चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी को लेकर सुनवाई के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

चारा घोटाले में पेशी के लिए रांची पहुंचे लालू यादव ने कहा है कि आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू गठबंधन अटूट है. इसमें किसी भी तरह की आंच नहीं आएगी. लालू यादव ने कहा कि जेडीयू कोविंद जी को लेकर फैसला कर चुका है ऐसे में जेडीयू के फैसले पर हम कोई टिपण्णी नहीं करेंगे. लेकिन हम मीरा कुमार के साथ हैं और उन्हें जिताने पर अपना सारा जोर लगाएंगे. वहीं GST पर 30 जून को होने वाले कार्यक्रम के विरोध पर विपक्ष विचार कर रहा है.

Advertisement

 

सीबीआई अदालत में पेशी के लिए पहुंचे लालू

चारा घोटाले में नामजद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बुधवार शाम रांची पहुंचे. उन्हें गुरुवार को चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी को लेकर सुनवाई के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. लालू यादव के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा भी अदालत में पेश होंगे.

 

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान लालू यादव ने व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने की अपील की थी जिसे अदालत ने ठुकरा दिया था. ऐसे में मामले की सुनवाई के दौरान हर तारीख में लालू यादव को कोर्ट में पेश होना है.

 

अवैध निकासी के चार मामलो में चल रहा है मुकदमा

 

लालू यादव पर चारा घोटाला मामले में फिलहाल चार मामले दर्ज हैं. जिनमें उन पर देवघर कोषागार, डोरंडा कोषागार, दुमका और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी का आरोप लगा है. इनमें आरसी-38ए/96 दुमका कोषागार से जुड़ा है. जहां 3.13 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है. इसमें लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सांसद आरके राणा, आइएएस अधिकारी व आपूर्तिकर्ता सहित 43 आरोपी हैं. जबकि आरसी 64 ए/ 96 का मामला देवघर कोषागार से जुड़ा है. जहां 89.24 लाख की अवैध निकासी का आरोप है. इस मामले में लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सांसद आरके राणा, आइएएस अधिकारी तथा आपूर्तिकर्ता सहित 28 आरोपी हैं.

Advertisement

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement