Advertisement

मीसा और राबड़ी को राज्यसभा भेजेंगे लालू, दिल्ली में बड़े बंगले पर नजर

राजनीति में परिवारवाद की रणनीति अपनाने वाले लालू प्रसाद यादव अब अपनी पत्नी, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी साथ ही अपनी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को अगले साल होने वाले चुनाव में राज्यसभा पहुंचाने की तैयारी में हैं.

लालू प्रसाद और राबड़ी देवी लालू प्रसाद और राबड़ी देवी
सबा नाज़
  • पटना,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

राजनीति में परिवारवाद की रणनीति अपनाने वाले लालू प्रसाद अब अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ ही अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को अगले साल होने वाले चुनाव में राज्यसभा पहुंचाने की तैयारी में हैं. राज्यसभा में हर दो साल में चुनाव होते हैं.

आरजेडी के सूत्रों से पता चला है कि राबड़ी और मीसा बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार बनाई जा सकती हैं. विधानसभा चुनाव में 80 सीटें हासिल करने वाली आरजेडी दो और वोट के जरिए इन दोनों का चयन आसानी से करवा सकती है. चुनाव जीतने के लिए हर उम्मीदवार को 41 वोटों की जरूरत होती है.

Advertisement

राबड़ी देवी को मिलेगा बड़ा बंगला
जेडीयू सांसदों के रिटायर होने पर जुलाई 2016 में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो जाएंगी. आरजेडी के सूत्रों का कहना है कि 'लालू ने अक्सर कहा है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर और नीतीश कुमार राज्य स्तर पर काम करेंगे. राबड़ी और मीसा का नामांकन राजधानी में घर पाने के लिए उनका पहला कदम होगा.'

दिल्ली में लालू का नहीं है कोई अपना ठिकाना
फिलहाल लालू यादव जब भी दिल्ली आते हैं तो वह आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता के फार्म हाउस या उनके सरकारी निवास पर रहते हैं. अस्थायी रूप से लालू ने दक्षिण भारतीय सांसद के बंगले में रहने का भी इंतजाम किया हुआ है. हालांकि यह बंगला उस बंगले के मुकाबले काफी छोटा है जिसमें रेल मंत्री बनने के बाद लालू प्रसाद रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement