Advertisement

पप्पू यादव को बिहार में हार से लगा झटका, फेसबुक पर लालू से मांगी माफी

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार चुनावों के दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटों पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया है. गौरतलब है कि पप्पू यादव ने बिहार में चुनावों के वक्त एक जनसभा में कहा था कि अगर लालू के बेटे चुनाव जीत गए तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

पप्पू यादव (फाइल फोटो) पप्पू यादव (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार चुनावों के दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटों पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया है. गौरतलब है कि पप्पू यादव ने बिहार में चुनावों के वक्त एक जनसभा में कहा था कि अगर लालू के बेटे चुनाव जीत गए तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

Advertisement

फेसबुक पर लिखकर जताया खेद
अब जबकि लालू यादव के बेटे चुनाव जीत गए हैं और लालू की पार्टी ने भी अपनी सीटें पिछले चुनाव से लगभग चार गुनी कर ली हैं तो पप्पू ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपनी टिप्पणी को अमर्यादित बताते हुए खेद जताया है. पप्पू ने फेसबुक पर लिखा, 'भूल को स्‍वीकारा जाना चाहिए. वैसे भी जाने-अनजाने में की गई गलतियां ज्ञात होने पर मुझे कचोटती है. स्‍वीकारोक्ति तक मन को शांति नहीं मिलती. चुनाव प्रचार के दरम्‍यान दावे-प्रतिदावे किये जाते हैं. यह सच है कि मैंने चुनाव में लालू प्रसाद जी के दोनों पुत्रों के हार की बातें कही थीं. नहीं हारने की स्थिति में हमने राजनीतिक संन्‍यास तक की बातें कह दी थी. निश्चित तौर पर मेरा यह दावा अमर्यादित था. किसी भी राजनेता पुत्र के संबंध में ऐसी बातें मुझे नहीं करनी चाहिए थी. अपने अमर्यादित दावे को लेकर मैं आहत हूं और आप सबों से खेद व्‍यक्‍त करना आवश्‍यक है.'

Advertisement

नतीजों की विवेचना की भी लिखी बात
पप्पू यादव ने आगे लिखा, 'चुनाव के दरम्‍यान नीतीश कुमार जी के सामाजिक-राजनैतिक आधार को हम सभी ठीक से नहीं पढ़ पाए. सोच के स्‍तर से वास्‍तविक आधार बहुत अधिक था. परिणाम, महागठबंधन की भारी जीत है. यह बात नतीजों से अब प्रमाणित है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जी ने एक-दूसरे के उम्‍मीदवारों को अपने आधार वोट का सफल स्‍थानांतरण कराया है. बिहार विधान सभा के चुनाव के नतीजे की प्रत्‍येक स्‍तर पर हम सूक्ष्‍म विवेचना कर रहे हैं. आगे, आप सबों से भी मुखातिब होंगे. विश्‍वास रखें, परिस्थितियां कैसी भी हो, हम आपके साथ सुख-दुख में सदैव बने रहेंगे. मेरे लिए वोट के रिश्‍ते से अधिक महत्‍वपूर्ण मानवता का संबंध है, जिसे हर कीमत पर हम जिंदा रखते हैं.

पढ़ें पप्पू यादव की पोस्ट

भूल को स्‍वीकारा जाना चाहिए । वैसे भी जाने-अनजाने में की गई गलतियां ज्ञात होने पर मुझे कचोटती है । स्‍वीकारोक्ति तक मन क...

Posted by Rajesh Ranjan @Pappu Yadav on Thursday, November 12, 2015

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement