Advertisement

अब शरद यादव के JDU, कांग्रेस और RJD का होगा गठबंधन: लालू यादव

लालू प्रसाद ने कहा कि शरद यादव ने ही नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री बनवाया. बिहार का मुख्यमंत्री भी बनवाने में शरद यादव ही आगे थे. शरद यादव ने ही नीतीश को मेरे मुकाबले खड़ा किया. उसी शरद यादव के खिलाफ अपशब्द बोले जा रहे हैं. अब बिहार में शरद यादव के जेडीयू , कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन होगा.

राजद प्रमुख लालू यादव राजद प्रमुख लालू यादव
धरमबीर सिन्हा/सुरभि गुप्ता
  • रांची,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू यादव ने शुक्रवार को रांची में बिहार की नई गठबंधन सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला. उन्होंने भागलपुर में हुए सृजन चिटफंड कांड में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए सुशील मोदी को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाने और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. वहीं आरजेडी प्रमुख ने बताया कि बिहार में अब शरद यादव के JDU, कांग्रेस और RJD का गठबंधन होगा.

Advertisement

विकास का ढोंग रच रहे हैं नीतीश: लालू

लालू यादव ने कहा कि भागलपुर घोटाले के सबसे बड़े आरोपी नीतीश कुमार और सुशील मोदी हैं. उनके मुताबिक नीतीश विकास का ढोंग रच रहे हैं.  लालू ने यह भी कहा कि यह सरकार चलने वाली नहीं है.    लालू ने कहा, 'सुशील मोदी को हम जेल भेज कर रहेंगे.'  लालू ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य की सत्ता में ऐसे दो दलों का गठबंधन काबिज है जिसका इलेक्शन मैनिफेस्टो अलग-अलग था.

पशुपालन से भी बड़ा है नीतीश का सृजन घोटाला: लालू

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह भले ही तीन सौ करोड़ रुपये का घोटाला लगे, लेकिन जांच के बाद ये हजारों करोड़ का घोटाला साबित होगा. वे इसकी सीबीआई जांच की मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे. सृजन घोटाला नीतीश के मुख्यमंत्री और सुशील मोदी के वित्त मंत्री रहते हुए हुआ है. जब नीतीश को इस घोटाले की भनक लगी तो आनन-फानन में उन्होंने SIT जांच शुरू करवा दी थी.

Advertisement

प्रधानमंत्री सीबीआई जांच करवाएं

लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, लेकिन यहां घोटाला हुआ है. ऐसे में सुशील मोदी को पहले बिहार छोड़ने को कहिये. सीबीआई केंद्र के अधीन है, ऐसे में हम आपसे भी मांग करते हैं कि इसकी जांच सेंट्रल एजेंसी से करवाई जाए.

बिहार में फिर होगा गठबंधन

लालू प्रसाद ने कहा कि शरद यादव ने ही नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री बनवाया. बिहार का मुख्यमंत्री भी बनवाने में शरद यादव ही आगे थे. शरद यादव ने ही नीतीश को मेरे मुकाबले खड़ा किया. उसी शरद यादव के खिलाफ अपशब्द बोले जा रहे हैं. अब बिहार में शरद यादव के जेडीयू , कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement