Advertisement

लालू के जेल जाने के बाद मोर्चेबंदी में जुटी RJD, शिवानंद तिवारी ने की आनंद मोहन से मुलाकात

हाल ही में एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शिक्षा में सुधार कार्यक्रम में आरजेडी के नेताओं ने हिस्सा लिया. दूसरी तरफ आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहरसा जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात की.

शि‍वानंद तिवारी शि‍वानंद तिवारी
अंकुर कुमार/सुजीत झा
  • पटना ,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद आरजेडी अपनी जमीन को मजबूत करने में लग गई है. पार्टी को भी लगता है कि इस बार लालू प्रसाद यादव को लम्बे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है, इसलिए वह अपने बेस वोट बैंक में और वोट को जोड़ने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है.

हाल ही में एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शिक्षा में सुधार कार्यक्रम में आरजेडी के नेताओं ने हिस्सा लिया. दूसरी तरफ आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहरसा जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात की.

Advertisement

शिवानंद तिवारी ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया और कहा कि इसे राजनीति से न जोड़ा जाये. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन से उनके पुराने सम्बंध हैं, इसलिए मिलने आये हैं. हालांकि यह सवाल उठ रहा है कि आनंद मोहन पिछले लगभग एक दशक से जेल में है, शिवानंद तिवारी को पहली बार व्यक्तिगत संबंध के तहत क्यों मिलने आना पड़ा. जाहिर है कि आनंद मोहन राजपूतों का बड़ा नेता है और राजस्थान में राजपूतों के बीजेपी से दूर हो जाने का असर आरजेडी बिहार में भी देख रही है. यही कारण है कि राजस्थान उपचुनाव के नतीजों के अगले ही दिन शिवानंद तिवारी आनंद मोहन से मिलने सहरसा जेल पहुंचे. शिवानंद तिवारी केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मानव श्रृंखला में भी शामिल हो कर यह जता चुके हैं कि आरजेडी की नजर कुशवाहा वोट बैंक पर भी है.

Advertisement

शिवानंद तिवारी के आनंद मोहन से इस मुलाकात पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ लोग करोड़ों रुपये के चारा घोटाला में सजायाफ्ता होने की वजह से रांची की जेल में बंद हैं, तो कुछ लोग हत्या के संगीन मामलों में दोषी पाये जाने के कारण दिल्ली या बिहार की जेलों में सजा भुगत रहे हैं. इन दोषसिद्ध बंदियों से मुलाकात के बाद उनका बचाव करते बयान देकर न्यायपालिका पर अंगुली उठायी जाती है. आपको बता दें कि  लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले में मामले में दोषी करार दिए जाने पर शिवानंद तिवारी ने कोर्ट पर टिप्पणी की थी. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद आरजेडी ने जेल पर्यटन प्रकोष्ठ खोल लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement