
बिहार में महागठबंधन से सपा के अलग हो जाने के बाद जहां बीजेपी अपनी जीत का दावा मजबूत मान रही है तो लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान समेत बीजेपी के सभी सहयोगियों ने इसे फ्लॉप गठबंधन बताया है.
मुलायम सिंह यादव को मनाने के लिए दिल्ली आए लालू प्रसाद यादव से जब राम विलास पासवान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने ही अंदाज में पासवान को नसीहत दे डाली और कहा, 'राम विलासविलास पासवान जो चहक रहे हैं चिड़िया की तरह...मौसम वैज्ञानिक. वो पहले अपना घर देखें ना.'