Advertisement

लालू-मुलायम के बीच पारिवारिक गठबंधन, बनेंगे समधी

सियासी गलियारों में हर किसी के मन में यही सवाल है कि जनता दल के पुराने साथी कब साथ आएंगे. यह तो नहीं पता. लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सपा के चीफ मुलायम सिंह यादव के परिवारों का साथ आना तय है.

रिश्तेदार बनने वाले हैं लालू और मुलायम रिश्तेदार बनने वाले हैं लालू और मुलायम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

सियासी गलियारों में हर किसी के मन में यही सवाल है कि जनता दल के पुराने साथी कब साथ आएंगे. यह तो नहीं पता. लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सपा के चीफ मुलायम सिंह यादव के परिवारों का साथ आना तय है. जब लालू ने थामी लाठी तो कदमों में झुके नीतीश

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक लालू और मुलायम जल्द ही समधी बन जाएंगे. अखबार ने लिखा है कि मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप की शादी लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी से होगी. आपको बता दें कि तेज प्रताप हाल ही में पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी सीट से सांसद बने हैं. अखबार ने जानकारी दी है कि सगाई इस साल दिसंबर महीने में होगी और शादी समारोह अगले साल फरवरी महीने में.

Advertisement

उम्मीद है कि 90 के दशक में मंडल कमीशन की राजनीति का चेहरा बनने को लेकर लेकर लालू और मुलायम के बीच आई दूरियां शायद इस शादी के बहाने ही खत्म हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement