Advertisement

लोकसभा में आज पेश होगा भूमि अधिग्रहण विधेयक

सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित कराने के मकसद से शुक्रवार को लोकसभा पेश करेगी, हालांकि राज्यसभा में उसके पास बहुमत नहीं है.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित कराने के मकसद से शुक्रवार को लोकसभा पेश करेगी, हालांकि राज्यसभा में उसके पास बहुमत नहीं है.

इसके साथ ही लोकसभा के बजट सत्र को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यह सत्र कल समाप्त होना था जो अब 13 मई तक चलेगा.

इस विधेयक को बीते मार्च महीने में लोकसभा में पारित किया गया था, लेकिन राज्यसभा में सरकार की ओर से इसे पेश नहीं किया जा सका था, जिसके बाद अध्यादेश फिर से जारी किया गया था.

Advertisement

भूमि अधिग्रहण को लेकर फिर से जारी किए गए अध्यादेश की प्रति बीते 20 अप्रैल को लोकसभा में और 23 अप्रैल को राज्यसभा में पेश की गयी थी. इस विधेयक को पारित कराने की योजना के तहत सरकार ने आज लोकसभा के वर्तमान सत्र को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया.

सरकार में सूत्रों ने कहा कि दोनों सदन में इस विधेयक को पारित कराने का प्रयास किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजे का अधिकार एवं पारदर्शिता, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन विधेयक-2015 को लोकसभा में पेश करने का फैसला किया गया.

बीते 10 मार्च को इस विधेयक को लोकसभा में पारित किया गया था. विपक्ष के पुरजोर विरोध के बाद सरकार इस विधेयक को राज्यसभा में पेश नहीं कर सकी. पिछले साल 31 दिसंबर को लागू भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पांच अप्रैल को निष्प्रभावी हो गया था जिसके बाद सरकार फिर से अध्यादेश लेकर आई.

Advertisement

कांग्रेस तथा दूसरे विपक्षी दल इस विधेयक को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. वे इसे 'किसान विरोधी' बता रहे हैं. ऐसी भी चर्चा है कि सरकार इस विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का सुझाव दे सकती है ताकि इस पर सहमति बनाई जा सके.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement