Advertisement

हाफिज सईद का नया प्लान, नदियों के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी

मोस्ट वांटेड आतंकी और लश्कर चीफ हाफिज सईद एक बार फिर आपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने की फिराक में है. घुसपैठ के लिए आतंक के आका ने इस बार पानी का रास्ता चुना है.

लश्कर चीफ हाफिज सईद लश्कर चीफ हाफिज सईद
जितेंद्र बहादुर सिंह/राहुल सिंह
  • श्रीनगर,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

मोस्ट वांटेड आतंकी और लश्कर चीफ हाफिज सईद एक बार फिर आपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने की फिराक में है. घुसपैठ के लिए आतंक के आका ने इस बार पानी का रास्ता चुना है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, लश्कर के 8 से 9 आतंकी जम्मू में निक्की तवी और बड़ी तवी नदियों को घुसपैठ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में आतंकियों की घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी सेना उनकी भरपूर मदद कर रही हैं.

Advertisement

लश्कर चीफ हाफिज सईद ने लश्कर कमांडर अबू इरफान टांडेवाला को इस काम का जिम्मा सौंपा है. खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसएफ ने जम्मू की निक्की तवी और बड़ी तवी समेत सभी नदियों के साथ-साथ आशंकित नालों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था दोगुनी कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक, इस समय जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ के लिए आतंकी सबसे ज्यादा कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि 20 अक्टूबर से अब तक 6 बार और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 15 बार इंटरनेशनल बॉर्डर से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं.

आतंकियों की घुसपैठ की इन सभी कोशिशों को बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया था. इस दौरान आतंकियों ने नदी, नालों और जंगली इलाकों से भारत में घुसपैठ का प्रयास किया. बता दें कि जम्मू इंटरनेशनल बॉर्डर से 3 नदियां और 11 नाले भारत से पाकिस्तान की ओर जाते हैं. इस बार इन्हीं रास्तों से आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement