Advertisement

लगातार आतंकी हमलों से PAK तबाह, जानें- कब-कब हुए धमाके

हाल ही में बुधवार को पाकिस्तान के कबायली इलाके में तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने एक सरकारी परिसर में खुद को उड़ाया था. जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले ही मंगलवार को लाहौर में हुए बम धमाके में 13 लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान में हाल ही में हुआ बम धमाका पाकिस्तान में हाल ही में हुआ बम धमाका
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:20 AM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में गुरुवार को हुए आत्मघाती बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई जबकि करीब 250 लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान में एक हफ्ते के भीतर यह पांचवां आत्मघाती हमला हुआ है. पाकिस्तान में धमाके का ये कोई नया मामले नहीं है. पाकिस्तान में एक लंबे समय से धमाके होते रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में बुधवार को पाकिस्तान के कबायली इलाके में तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने एक सरकारी परिसर में खुद को उड़ाया था. जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले ही मंगलवार को लाहौर में हुए बम धमाके में 16 लोग मारे गए थे.

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के मुताबिक 2003 से लेकर 2017 शुरुआत तक पाकिस्तान में आतंकी हमलों में करीब 21,527 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं हाल ही में नेशनल बॉम्ब डाटा सेंटर के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट की घटनाओं में पाकिस्तान का विश्व में दूसरा नंबर है. 2016 में पाकिस्तान में कुल 161 बम ब्लास्ट की घटनाएं हैं. जानिए, पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में हुए धमाकों के बारे में...

-15 फरवरी 2017: कबायली इलाके में हुए आत्मघाती हमले में 8 लोगों की मौत हुई. इस हमले में करीब 18 लोग घायल हुए.

-14 फरवरी 2017: पाकिस्तान के लाहौर में हुए बम ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हुई जबकि इस ब्लास्ट में करीब 69 लोग घायल हुए.

Advertisement

-21 जनवरी 2017: पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के करीब धमाके की वजह 25 लोग मारे गए जबकि 87 घायल हो गए.

-2 जनवरी 2017: पाकिस्तान के बलुचिस्तान इलाके में रोड के किनारे हुए बम धमाके में छह लोग घायल हुए.

-13 नवंबर 2016: बलूचिस्तान के खुजदार जिले में शाह नोरानी दरगाह में हुए बम धमाके में कम से कम 52 लोगों की मौत हुई और 102 से ज्यादा घायल हुए.

-17 अक्टूबर 2016: पाकिस्तान के लियाकदाबाद इलाके में हुए एक ग्रेनेड ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई. इस धमाके में लगभग 20 लोग घायल हो गए.

-16 सितंबर 2016: पाकिस्तान की एक मस्जिद में एक तालिबानी सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया जिससे 36 लोगों की मौत हो गई. यह ब्लास्ट जुमे की नमाज के दौरान किया गया.

-1 सितंबर 2016: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक तालिबानी बॉम्बर ने खुद को बम से उड़ा लिया. इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई जबकि 54 घायल हो गए.

-7 अगस्त 2016: क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ाया. इस धमाके में लगभग 70 लोगों की मौत हुए जबकि दर्जनों घायल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement