Advertisement

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया एचडी स्क्रीन वाला Vibe K5, कीमत 6,999 रुपये

5 इंच एचडी डिस्प्ले, 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लेनोवो ने भारत में Vibe K5 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है और यह फ्लैश सेल के जरिए मिलेगा.

Vibe K5 Vibe K5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर लेनोवो ने भारत में 6,999 रुपये में Vibe K5 लॉन्च किया है. यह अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा और इसके लिए सोमवार को 1 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. इसकी बिक्री 22 जून को 2 बजे से शुरू होगी.

आपको बता दें कि कि यह Lenovo A6000 का अगला वर्जन है जिसे K5 Plus के साथ बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में पेश किया गया था. इसे गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Advertisement

5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz क्वॉल्कॉमस्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 415 प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया हैऔर इसमें 4G LTE सपोर्ट भी है. फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,750mAh की है.

गौरतलब है कि इससे पहले K5 Plus लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. इस फोन 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर और 2GB रैम है. इसकी भी इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement