Advertisement

LG ने दिया केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब, मालीवाल की फाइल पर साइन करने से किया इनकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है. जंग ने गुरुवार की केजरीवाल की चिट्ठी का शुक्रवार को जवाब देकर उन पर पलटवार किया.

केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है. जंग ने गुरुवार की केजरीवाल की चिट्ठी का शुक्रवार को जवाब देकर उन पर पलटवार किया.

केजरीवाल ने साधा था PM पर निशाना
केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल को चिट्ठी में लिखा था, प्रधानमंत्री जी जीते, हम सब हार गए. अब आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि महिला आयोग की फाइल पर साइन करके महिला आयोग को चालू करा दीजिए. मैं फाइल आपके पास भेज रहा हूं.'

Advertisement

मालीवाल की फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार
उपराज्यपाल ने शुक्रवार को महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति वाली फाइल पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार कर दिया और कहा कि इसके लिए प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ. उन्होंने यह भी पूछा कि उनकी नियुक्ति के बगैर यह नियुक्ति कैसे की गई?

पत्र के आखिर में लिखा शेर
जंग ने केजरीवाल को लिखे जवाब में उनके पत्र के भाव पर भी निराशा जताई और कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में उन्होंने सही टिप्पणी नहीं की. अपने पत्र के आखिर में जंग ने एक शेर भी लिखा, 'ये जब्र भी देखा है तारीख की नजरों ने; लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement