Advertisement

Nexus तो बंद हो गया, लेकिन LG ने वैसा ही एक स्मार्टफोन किया है लॉन्च

इसमें 1.14GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है हालांकि इसमें 2GB ही रैम है. इंटरनल मेमोरी 32GB है, लेकिन इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं.

LG U LG U
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

Nexus स्मार्टफोन्स तो बंद हो चुके हैं, लेकिन पिछले साल लॉन्च हुआ Nexus 5X एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसके दुनिया भर में फैंस हैं. चाहे बात डिजाइन की हो या कैमरा की हर मामले में यह अपने सेग्मेंट के मुताबिक बेस्ट माना जा सकता है. आपको पता ही होगा कि उसे LG ने बनया था. अब जब Nexus 5X बंद हो गया है तो कंपनी ने वैसा ही एक दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का नाम LG U है और यह देखने में Nexus 5X जैसा ही लगता है. फिलहाल इसकी बिक्री साथ कोरिया में की जा रही है और यह दूसरे बाजार में कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसके तीन वैरिएंट्स होंगे जिनमें ब्लैक, व्हाइट और पिंक शामिल हैं.

इसमें 1.14GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है हालांकि इसमें 2GB ही रैम है. इंटरनल मेमोरी 32GB है, लेकिन इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं.

5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया ह और फोटोग्राफी के डिपार्टमेंट में भी यह ठीक ठाक ही है. रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,000mAh की है.

Advertisement

इसका रियर ग्लॉसी फिनिश वाला है और जिसमें कैमरा फ्लैश दिया गया है. इसके कैमरे में ऑटो करेक्शन और ब्यूटी शूट फीचर्स भी है जो इसे सेल्फी के लिए बेहतर बनाता है. जो लोग Nexus 5X के बंद होने से निराश हैं उनके लिए यह अच्छी खबर साबित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement