Advertisement

तिहाड़ डीजी की नियुक्ति पर फिर हो सकती है केजरीवाल और नजीब में जंग

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में फिर तनातनी हो सकती है. दिल्ली सरकार की ओर से तिहाड़ जेल के डीजी पद पर जे के शर्मा की नियुक्ति जंग को रास नहीं आई है.

फिर उलझ सकते हैं केजरी-जंग फिर उलझ सकते हैं केजरी-जंग
केशव कुमार/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में फिर तनातनी हो सकती है. दिल्ली सरकार की ओर से तिहाड़ जेल के डीजी पद पर जे के शर्मा की नियुक्ति जंग को रास नहीं आई है. जंग खुद से बिना चर्चा किए फैसले लेने के केजरीवाल सरकार के फैसले से नाखुश बताए जा रहे हैं. इस नियक्ति को वह रद्द कर सकते हैं.

Advertisement

शर्मा ने संभाला तिहाड़ डीजी का पद
इसके पहले मंगलवार को सीनियर आईपीएस अधिकारी जे के शर्मा ने तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक के तौर पर कामकाज संभाल लिया. उन्होंने आलोक कुमार वर्मा की जगह ली है. वर्मा फरवरी में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा दिल्ली होमगार्ड के महानिदेशक हैं. उन्हें महानिदेशक (कारावास) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

रिश्वतखोरी के आरोप में जांच का सामना
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार महानिदेशक (होमगार्ड) जे के शर्मा, आईपीएस (एजीएमयू 1982) अगले आदेश तक महानिदेशक (कारावास) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. शर्मा दिल्ली में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. रिश्वतखोरी के आरोपों में वह केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर चुके हैं. नए पद पर आने के बाद अधिकारी ने जेल का दौरा किया और कारावास अधिकारियों के साथ बैठक की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement