Advertisement

ये इशारे बताएंगे आपको प्यार हो गया है!

जब आप किसी से प्यार करने लगते हो तो आपके दिमाग में हर समय उसी व्यक्ति का ख्याल आता है. क्योंकि जब हम किसी के प्रति आकर्षित होते हैं तो हमारे दिमाग में phenylethylamine यानी लव ड्रग होर्मोन निकलता है. यह हार्मोन उस व्यक्ति के प्रति हमें प्यार का एहसास कराता है.

Representational photo Representational photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

प्यार एक बहुत खूबसूरत एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. वैसे तो लोग बहुत जल्दी एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाते हैं, खासकर टीनेजर्स. लेकिन अकसर यह देखा जाता है कि लोग अपनी फीलिंग्स को समझ ही नहीं पाते और वो इस बात से अंजान ही रह जाते हैं कि उनके दिल में किसी के प्रति प्यार की भावना पैदा हो रही है.

Advertisement

जिस वजह से एक खूबसूरत रिश्ता बनने से पहले ही खत्म हो जाता है. लेकिन अब आप इन बातों को ध्यान में रखकर बहुत ही आसानी से किसी के प्रति अपनी फीलिंग्स का पता लगा सकते हैं.

1. आंखों में आंखें डालकर देखना:

बहुत सी रिसर्च में यह खुलासा किया गया है कि जब आप किसी से बेहद प्यार करते हो तो आप उसकी आंखों में आंखे डालकर देखते हो. अगर अपने आस-पास लोगों कि भीड़ के बावजूद आपकी नजरें बार-बार किसी एक खास व्यक्ति को ढूढंती हैं, तो समझ जाएं कि आपको प्यार हो गया है.

2. हमेशा उसी के बारे में सोचना:

जब आप किसी से प्यार करने लगते हो तो आपके दिमाग में हर समय उसी व्यक्ति का ख्याल आता है. क्योंकि जब हम किसी के प्रति आकर्षित होते हैं तो हमारे दिमाग में phenylethylamine यानी लव ड्रग होर्मोन निकलता है. यह हार्मोन उस व्यक्ति के प्रति हमें प्यार का एहसास कराता है.

Advertisement

3. उसकी खुशी में खुश होना:

अगर आप किसी व्यक्ति को खुश देखकर खुशी महसूस करते हो तो आपका यह एहसास इसी बात की तरफ इशारा करता है कि आपको उस व्यक्ति से प्यार हो गया है.

4. दर्द का एहसास ना होना:

अगर किसी व्यक्ति के पास होने, या उसका फोटो देखने से आपको अपनी तकलीफ, परेशानियों का एहसास कम होता है तो मतलब यही है कि आपको उससे प्यार होने लगा है. इस बात का खुलासा एक रिसर्च में भी किया गया है. इस रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार जब आप किसी से प्यार करते हो और उस व्यक्ति से जुड़ी कोई भी चीज आपके पास होती है तो आपको अपनी परेशानियों का एहसास 40 फीसदी तक कम होता है.

5. नई चीजें ट्राई करना:

हालांकि अपनी पहली डेट पर लड़के हो या लड़कियां सभी एक दूसरे को इंप्रेस करने के लिए कई तरह की चीजें ट्राई करते हैं. फिर चाहें कपड़े हों, लुक हो या फिर परफ्यूम. लेकिन अगर आप हमेशा ही किसी व्यक्ति की पसंद के अनुसार ही चीजें ट्राई करते हो तो समझ लीजिए कि आपको उससे प्यार हो गया है.

6. दिल का जोर से धड़कना:

एस स्ट्डी की रिपोर्ट की मानें तो जब आपके दिल मे किसी के प्रति प्यार की भावना पैदा होती है तो उस व्यक्ति के सामने आने से या उसका जिक्र होने से आपके दिल की धड़कन बढ़ जाती है. इतना ही नहीं बल्कि शोध की रिपोर्ट यह भी दावा करती है कि जब आप किसी से प्यार करते हो तो आपका और उस व्यक्ति का दिल एक समान धड़कने लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement