Advertisement

विराट ब्रिगेड ने पुणे का बदला बंगलुरु में लिया, ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराया

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.

विकेट का जश्न मनाते अश्विन विकेट का जश्न मनाते अश्विन
विश्व मोहन मिश्र
  • बंगलुरु,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

बंगलुरु टेस्ट भारत ने 75 रनों से जीत लिया है. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 रनों पर आल आउट हो गई. दूसरी पारी में आर. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने 41 रन देकर 6 विकेट झटके. बता दें कि पुणे में पहला मैच टीम इंडिया 333 रनों से हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 11 रनों के अंतर पर खोए. चार मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले लोकल ब्वॉय लोकेश राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Advertisement

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 188 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 110रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. उमेश यादव को 2 और ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला है.  22 के स्कोर पर मैट रेनशॉ (5 रन) को ईशांत शर्मा ने विकेटकीपर साहा के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.
डेविड वॉर्नर (17 रन) को आर. अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दूसरा झटका दिया. कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श 25 रन जोड़ पाए थे कि ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. उमेश यादव ने शॉन (9 रन) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. 74 के स्कोर पर  स्मिथ (28 रन) को भी उन्होंने एलबीडब्ल्यू किया. 101 के स्कोर पर अश्विन ने मिशेल मार्श (13 रन)  को करुण नायर के हाथों कैच कराया. जबकि इसी स्कोर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. मैथ्यू वेड (0) को विकेटकीपर साहा ने लपका. चायकाल के बाद अश्विन ने मिशेल स्टार्क (1 रन ) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिराया. रवींद्र जडेजा ने स्टीव ओकीफे (2 रन) को बोल्ड कर कंगारुओं को आठवां झटका दिया. अंतिम दो विकेट भी अश्विन के नाम रहे.

Advertisement

हेजलवुड के आगे टीम इंडिया संभल नहीं पाई
लंच से पहले टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 274 रनों पर सिमट गयी. जोस हेजलवुड ने 67 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि मिशेल स्टार्क और स्टीव ओकीफे ने 2-2 झटके दिए. चौथे दिन भारत ने 213/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन विराट ब्रिगेड और 61 रन ही जोड़ पाई.हेजलवुड और स्टार्क ने चौथे दिन सुबह भारत को जबरदस्त झटके दिए. पहले मिशेल स्टार्क ने 238 के स्कोर पर पारी के 85वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाला. 11वीं फिफ्टी पूरी करने वाले अजिंक्य रहाणे (52 रन) को उन्होंने एलबीडब्ल्यू किया. जबकि करुण नायर (0) को उन्होंने बोल्ड किया. रहाणे और पुजारा के बीच पांचवें विकेट के लिए 118 रन बने. इसके बाद 242 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा ( 92 रन) भी चलते बने. उन्हें हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया. 246 के स्कोर पर हेजलवुड ने आर. अश्विन को आउट किया. 258 के स्कोर पर उमेश यादव (1 रन) भी हेजलवुड के शिकार हुए. 274 स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में ईशांत शर्मा (6 रन) को ओकीफे ने आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया को 87 रन की बढ़त मिली थी
सोमवार को 237/6 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 276 रन पर सिमट गई. रवींद्र जडेजा (6/63) ने अपने करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 87 रनों की बेशकीमती बढ़त मिल गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे.  चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.

Advertisement

देखें स्कोर

संक्षिप्त स्कोर

भारत : पहली पारी 189 रन, दूसरी पारी 274  (पुजारा 92, राहुल 51, रहाणे 52, हेजलवुड 6-67)

ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी: 276 रन (शॉन मार्श 66, रनशॉ 60, जडेजा 6-63), दूसरी पारी: 112 रन (अश्विन ने 6 विकेट झटके)

पहली पारी के हीरो लियोन रहे खाली हाथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement