LIVE: शिन्हुआ यूनिवर्सिटी पहुंच गए PM मोदी, चीनी भाषा में शुरू किया भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चीन दौरे के दूसरे दिन अब चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी पहुंच चुके हैं. उन्होंने यहां के छात्रों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत चीनी भाषा में की.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी चीनी प्रधानमंत्री से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चीन दौरे के दूसरे दिन अब चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी पहुंच चुके हैं. उन्होंने यहां के छात्रों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत चीनी भाषा में की.
जिनपिंग भी इसी यूनिवर्सिटी से निकले थे मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत चीनी भाषा से की और उसके बाद यहां छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'इस यूनिवर्सिटी का चीन की तरक्की में बड़ा योगदान है. जिनपिंग भी इसी यूनिवर्सिटी से निकले थे.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस युग की सबसे महत्वूर्ण बात भारत-चीन का उदय है और चीन के विकास से दुनिया का आर्थिक चरित्र बदला है.'
इससे पहले शुक्रवार को भारत और चीन
के बीच दोनों देशों के प्रधानमंत्रियाें की मौजूदगी में रेलवे, पर्यटन,
शिक्षा, खनन, और अंतरिक्ष क्षेत्र समेत 10 अरब डॉलर के 24 समझौतों पर
हस्ताक्षर हुए.
Advertisement
चीनी प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि भारत ने चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को भारत आने का न्योता दिया है, जबकि चीन ने भारत के रक्षा मंत्री को अपने यहां आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने बताया, 'भारत और चीन मिलकर युद्धाभ्यास करेंगे, लेकिन चीन की तरफ से अभी तक ई-वीजा के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है.'
विदेश सचिव ने बताया, 'दोनों देश मिलकर आर्थिक मुद्दों पर उच्चस्तरीय टास्क फोर्स बनाएंगे.' आतंकवाद पर आज तक के सवाल के जवाब में उन्होंने कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर बात हुई और भारत ने POK में चीन के निवेश का मुद्दा भी उठाया. ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में मोदी का संबोधन साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में भाषण दिया. उन्होंने कहा-'सफलता के लिए सहभागिता सबसे जरूरी है. मैं प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे में भरोसा करता हूं. फैसले भले ही दिल्ली में होते हैं, लेकिन विकास के कामों में राज्य अहम भूमिका निभाते हैं.
मानसरोवर का रास्ता खाेलेगा चीन प्रधानमंत्री
मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देश सीमा पर शांति के लिए
प्रतिबद्ध हैं. दोनों देश LAC का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, 'चीन जून में कैलाश मानसरोवर का रास्ता खोलेगा और भारत चीन में योगा इंस्टीट्यूट खाेलेगा.'
दूरदर्शन और CCTV के बीच हुआ समझौता भारत के सरकारी चैनल दूरदर्शन और चीन के चैनल CCTV में समझौता हुआ है. इसके अलावा अंतरिक्ष सहयोग, व्यावसायिक शिक्षा, व्यापार, स्किल डेवलपमेंट समेत कई क्षेत्रों पर दोनों देशों के बीच समझौते हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके उन 24 समझौतों की लिस्ट जारी की, जो दोनों देशों के बीच हुए हैं. इससे पहले चीनी प्रधानमंत्री ने मोदी का ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में स्वागत किया और वहां और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
मेक इन इंडिया शुक्रवार को प्रधानमंत्री का चीन की राजधानी बीजिंग में व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. दोनों देशों के बीच व्यापार के असंतुलन पर भी बात होगी. फिलहाल व्यापार अंसतुलन चीन के पक्ष में लगभग 228 अरब डॉलर का है. जानकारों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी चीनी निवेशकों से शुक्रवार को भारत में और निवेश की अपील कर सकते हैं, साथ ही वो अपने महत्वकांक्षी अभियान 'मेक इन इंडिया' में चीन की भागीदार के लिए भी अपील करेंगे.शुक्रवार के बाकी कार्यक्रम
शुक्रवार को दोनों देशों की प्रतिनिधिमंडल स्तर की होगी बातचीत. इसके बाद समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे और फिर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. चीन के प्रांतीय नेताओं के फोरम में में भी मोदी शामिल होंगे और दोपहर में चीनी प्रधानमंत्री उन्हें दिन का भोज का भोज देंगे.चीन के अखबारों में मोदी की धूम शुक्रवार को चीन के अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. विदेश सचिव विकास स्वरूप ने ट्वीट करके वहां के अखबारों की तस्वीर पोस्ट की, जिनमें हर जगह प्रधानमंत्री की खबरें छपी हैं.
टेंपल ऑफ हैवन जाएंगे दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी का चीन के टेंपल ऑफ हैवन भी जाने का कार्यक्रम है. वो योगा-ताइची का संयुक्त अभ्यास भी देखेंगे.
शनिवार को CEO से मिलेंगे
मोदी बीजिंग में दिन बिताने के बाद शाम में शंघाई के लिए उड़ान भरेंगे मोदी. शनिवार को चीन दौरे के आखिर दिन
मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को बड़ी कंपनियों के CEO से मुलाकात भी करेंगे.मोदी ने दिया जिनपिंग को गिफ्ट इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति का शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद किया. पीएम ने कहा, 'मेरा सम्मान भारत का सम्मान है. शानदार स्वागत और सम्मान के लिए चीन का धन्यवाद. हमने सांस्कृतिक रिश्तों और विरासतों को जोड़ने का काम किया है.' मोदी ने शी जिनपिंग को बुद्ध के पवित्र अवशेषों के बक्से की रेप्लिका (नकल) गिफ्ट के तौर पर दी. तीसरी-चौथी शदी के अवशेषों का बक्सा 1957 में गुजरात में खुदाई के दौरान मिला था.