Advertisement

स्वाभ‍िमान रैली: लालू प्रसाद ने कहा- PM मोदी ने गंगा और भगवान राम को धोखा दिया

पटना के गांधी मैदान में रविवार को स्वाभि‍मान रैली में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में चिड़चिड़ाहट आ गई है.

एक मंच पर लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और शरद यादव एक मंच पर लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और शरद यादव
aajtak.in
  • पटना,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

पटना के गांधी मैदान में रविवार को स्वाभि‍मान रैली में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री में चिड़चिड़ाहट आ गई है.

अमित शाह को फिर कहा मोटा
लालू ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, 'यह जंगलराज नहीं, मंडलराज पार्ट-2 है.' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बिहार में हिंदुओं और मुस्लिमों को भ‍िड़वानी चाहती है.' उन्होंने कहा कि मोदी ने गंगा को धोखा दिया, राम को धोखा दिया. लालू ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी एक बार फिर मजाक उड़ाया और कहा, 'अमित शाह मोटा पेट लेकर बिहार आए थे और लिफ्ट में फंस गए थे.' पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के राज में सोना, चांदी सस्ता हो गया और प्याज महंगा हो गया.

Advertisement

56 इंच का सीना दिखाकर खोखले वादे किए: सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला और कहा, 'कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में आनंद आता है.' प्रधानमंत्री ने गया रैली में बिहार को बीमारू राज्य कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास में कांग्रेस और लालू का योगदान है. सोनिया यह कहना भी नहीं भूलीं कि 56 इंच का सीना दिखाकर PM मोदी ने खोखले वादे किए.

मोदी पर बरसे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर भूमि बिल पर कदम वापस खींचने के लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'चले थे बिहार को ललकारने, आज घुटने टेकने पड़े. जनता की ताकत के सामने कोई नहीं टिक सकता.' नीतीश ने कहा, 'प्रधानमंत्री को 14 महीने बाद चुनाव के वक्त बिहार की याद आई. बिहार के लोगों ने आपके झांसे में पड़कर आपका समर्थन किया था, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ.' मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से हर बैंक चार लाख तक का लोन देगा. उन्होंने कहा कि हमारा डीएनए काम करने का है, जुबान चलाने का नहीं.

ऐसा पहली बार है जब चुनाव प्रचार के एक ही मंच पर सोनिया, नीतीश, लालू और शरद यादव मौजूद हैं. हालांकि लालू के समधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस रैली से किनारा कर लिया. मुलायम की जगह रैली में उनके भाई श‍िवपाल सिंह यादव सपा की तरफ से शामिल हुए.

Advertisement

घोड़े पर सवार होकर रैली में पहुंचे RJD विधायक
मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र घोड़े पर सवार होकर अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ रैली में पहुंचे तो सबकी नजरें उन पर ठहर गईं. पीएम मोदी की बीजेपी सरकार बनाने के मंसूबों को रोकने के लिए महागठबंधन के स्वाभिमान की परीक्षा भी है. सत्ताधारी दल का दावा है कि स्वाभिमान रैली में लोग इतने बेशुमार होंगे कि गांधी मैदान छोटा पड़ जाएगा और इतनी भीड़ जुटेगी, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया होगा.

मोदी बनाम महागठबंधन
अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी का किसी भी राज्य में इतने बड़े गठबंधन से मुकाबला नहीं हुआ था. ये पहली बार है जब बीजेपी के खिलाफ 5 बड़े दलों का गठजोड़ सीधे मुकाबले में है. ये भी तय है कि यहां मिली हार दोनों पक्षों की सियासी कामयाबी की दशा और दिशा तय करेगी.

भीड़ के लिए बार बालाओं को नचाया
पटना में स्वाभिमान रैली से पहले रैली में शामिल होने आए लोगों के लिए नाच-गाने का खास कार्यक्रम रखा गया. रैली के लिए भले ही आरजेडी की तरफ से लगाया गया पंडाल हो या जेडीयू का पंडाल, हर जगह नजारा कुछ ऐसा ही था. हालांकि दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी नेताओं से ऐसे नाच के कार्यक्रम आयोजित न करवाने को कहा था, लेकिन तस्वीरों से साफ है कि नेताओं की अपील का कार्यकर्ताओं पर कोई खास असर नहीं हुआ.

Advertisement

रात में जायजा लेने निकले लालू
महागंठबंधन के लिए गांधी मैदान में होने वाली स्वाभिमान रैली की अहमियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को देर रात घर से बाहर निकले. लालू के साथ में बेटे तेजस्वी यादव और दूसरे नेता भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement